चार साथियों के उगले नाम, एक की हुई गिरफ्तारी, अन्य की चल रही सघन तलाश

पुलिस रिमांड पर शहबाज, खोले कई राज चार साथियों के उगले नाम, एक की हुई गिरफ्तारी, अन्य की चल रही सघन तलाश

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-03 09:28 GMT
चार साथियों के उगले नाम, एक की हुई गिरफ्तारी, अन्य की चल रही सघन तलाश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती पुलिस द्वारा नया मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर से हथियारों का जखीरा बरामद होने व विजय नगर में हत्या के प्रयास के मामले में उसके भतीजे शहबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल में बंद शहबाज को गुरुवार को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। उससे पूछताछ की जाने के बाद 4 अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा हुआ है जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उधर रज्जाक मामले की जाँच में जुटी एसआईटी रज्जाक व सरताज के करीबियों व खास राजदारों की कुंडलियाँ खँगाल रही है। सूत्रों के अनुसार विजय नगर में कार में तोडफ़ोड़ कर एक युवक अभ्युदय चौबे  पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में शहबाज व अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था और उसकी गिरफ्तारी के सिलसिले में जब अब्दुल रज्जाक के घर दबिश दी गयी तो वहाँ से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था। उक्त मामले के अन्य आरोपियों की पतासाजी करते हुए पुलिस ने गलगला निवासी शेख अजहर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है वहीं तीन अन्य आरोपियों शेख जग्गड़, सद्दाम और अरबाज के नामों का खुलासा हुआ है जिसके बाद पुलिस अब तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। 
********** विजय नगर प्रकरण में आरोपी रज्जाक के भतीजे शहबाज को पूछताछ करने व उक्त प्रकरण में उसके साथ कौन-कौन शामिल था इसका पता लगाने रिमांड माँगी गयी थी। न्यायालय द्वारा उसकी 3 िदन की रिमांड मंजूद की गयी है। 
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी   
 

Tags:    

Similar News