नायडू ने सोनोवाल और मुरूगन को दिलाई राज्यसभा सदस्य की शपथ
असम और मध्यप्रदेश से चुने नायडू ने सोनोवाल और मुरूगन को दिलाई राज्यसभा सदस्य की शपथ
Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-01 15:24 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को दो नवनिर्वाचित सदस्यों सर्बानंद सोनोवाल और डॉ एल मुरूगन को अपने कक्ष में शपथ दिलाई। ये दोनों हाल ही में हुए उपचुनाव में असम और मध्यप्रदेश से चुने गए हैं। सर्बानंद ने असमिया भाषा तथा डॉ एल मुरूगन ने तमिल भाषा में शपथ ली। सर्बानंद सोनोवाल पत्तन, पोत परिवहन और जलमांर्ग मंत्री तथा आयुर्वेद, योग एवं आयुष मंत्री हैं, तो एल मुरूगन सूचना एवं प्रसारण तथा मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं। इन दोनों मंत्रियों के उच्च सदन की सदस्यता की शपथ लेते वक्त केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राज्यसभा के महासचिव डॉ पीपीके रामाचार्युलु प्रमुखता से मौजूद थे।