पहाड़ी से खोदी जा रही थी मुरुम, जेसीबी और हाइवा जब्त
बरगी पुलिस ने की कार्रवाई, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार पहाड़ी से खोदी जा रही थी मुरुम, जेसीबी और हाइवा जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र स्थित सिद्धि विनायक ढाबा के पीछे बिना अनुमति पहाड़ी की खुदाई कर मुरुम निकाले जाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मौके से खुदाई में लगी जेसीबी और हाईवा जब्त किया। इस दौरान चालकों से पूछताछ कर वाहनों के मालिक हिमांशु यादव नर्मदा नगर ग्वारीघाट को पकड़ा गया। उनके पास खुदाई की अनुमति न होने पर जेसीबी और हाइवा जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में बरगी टीआई रीतेश पांडे ने बताया कि शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र स्थित सिद्धि विनायक ढाबा के पीछे पहाड़ी पर मुरुम की अवैध खुदाई की जा रही है। सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया तो वहाँ पर जेसीबी क्रमांक एमपी 20 डीए 1631 से मुरुम खोदकर हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 2002 में भरी जा रही थी। पुलिस ने जेसीबी चालक शिवकुमार बरकड़े, हाइवा चालक महेंद्र गोंड निवासी बरेला को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उक्त वाहन नर्मदा नगर ग्वारीघाट निवासी हिमांशु यादव के हैं और उसके कहने पर वे मुरुम की खुदाई कर हाइवा में लोड कर परिवहन कर रहे थे। वाहनों के चालकों की निशानदेही पर घाटी के पीछे तरफ से हिमांशु यादव को पकड़ा गया। उनके द्वारा बिना अनुमति खुदाई किए जाने पर धारा 379, 414, 34 के तहत मामला दर्ज कर जेसीबी, हाइवा जब्त कर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।