एमपीटी को पता नहीं, कहां है वल्र्ड ,क्लास व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू!

सतना एमपीटी को पता नहीं, कहां है वल्र्ड ,क्लास व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू!

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-03 10:12 GMT
एमपीटी को पता नहीं, कहां है वल्र्ड ,क्लास व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू!

डिजिटल डेस्क, सतना। प्रदेश के जिस पर्यटन विभाग पर देशी-विदेशी सैलानियों को पर्यटन क्षेत्रों के प्रति लुभाने का जिम्मा है, उसी विभाग की अफसरशाही को इतना तक पता नहीं है कि वल्र्ड क्लास व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू आखिर असल में है कहां? पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर एकाउंट जैसे सोशल मीडिया चीख-चीख भ्रम फैला रहे हैं कि व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू  मुकुंदपुर रीवा में स्थित है। जबकि इसके विपरीत सच यह है कि मुकुंदपुर सतना जिले की अमरपाटन तहसील में स्थित है। सवाल यह है कि अपने किस्म की इकलौती विश्व स्तरीय टाइगर सफारी की वास्तविक स्थिति के मामले में पर्यटकों को भटकाने की कोशिश में एमपीटी की इतनी रुचि क्यों है? 
 विदेशी सैलानियों के भटकने का डर:—- 
पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू मुकुंदपुर की वास्तविक स्थिति नहीं होने से विदेशी सैलानियों में इसके प्रति रुझान  नहीं बढ़ पा रहा है। जानकारों का कहना है कि ऐसे में उनका भटकाव भी तय है। आमतौर पर विदेशी सैलानी खजुराहो से वाराणसी और बांधवगढ़ जाते हैं। खजुराहो से सतना के बीच १७५ किलोमीटर पर व्हाइट टाइगर सफारी और सफारी से ४७ किलोमीटर पर टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ नेशनल पार्क है। प्रदेश सरकार के पवित्र नगर चित्रकूट और मैहर भी सतना जिले में हैं। इधर कुछ अर्से से परदेशियों में इनके प्रति भी दिलचस्पी बढ़ी है।   
इनका कहना है:- 
यह बात हमारे संज्ञान में नहीं है। क्या वो सतना में है,मै इसको दिखवाता हंू। अगर ऐसा है तो शीघ्र ही इसे सुधरवाने के आदेश दिए जाएंगे। 
 विनोद गोटिया , चेयरमैन (एमपीटी) 

Tags:    

Similar News