Nagpur News: 80 बालवाड़ी के विद्यार्थियों को मिलेगा पोषण आहार, महानगरपालिका के रामनगर स्कूल में अभियान आरंभ

  • आयुक्त ने विद्यार्थियों से साधा संवाद
  • महानगरपालिका के रामनगर स्कूल में अभियान आरंभ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-28 15:27 GMT

Nagpur News : महानगरपालिका आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के हाथों बुधवार को मनपा के रामनगर स्कूल में पोषण आहार अभियान आरंभ किया गया। अभियान में आकांक्षा फाउंडेशन द्वारा संचालित रामनगर मनपा अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अन्नामृत फाउंडेशन के सहयोग से पोषण आहार आरंभ हुआ है। मनपा की सभी 80 बालवाड़ी के 1900 छात्रों को जल्द ही पोषण आहार दिया जाएगा। अभियान के आरंभ में मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के हाथों रामनगर स्कूल के विद्यार्थियों को पोषण आहार का वितरण किया। इस अवसर पर मनपा की शिक्षाधिकारी साधना सयाम, सहायक शिक्षाधिकारी संजय दिघोरे, आकांक्षा फाउंडेशन के संचालक सोमसुर्व चॅटर्जी, अन्नामृत फाउंडेशन के अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, व्यवस्थापक राजेंद्र रमन, प्रवीण सहानी, बजरंग दास, निर्भय अजय संचेती, रविना संचेती, रमेश रांधड, महेंद्र सेठ, लोकेश पंडित, नंदकिशोर दास, के. वी. सुरेश, रामानुज असावा, के. डी. देशपांडे, विनोद अग्रवाल, मनपा के विनय बगले समेत रामनगर स्कूल के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी स्कूल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी शिक्षाधिकारी को दिया।

आयुक्त ने विद्यार्थियों से साधा संवाद

स्कूली विद्यार्थियों से संवाद करते हुए मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी पोषण आहार का महत्व बताया। इसके साथ ही मनपा की बालवाड़ी में शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए मनपा की पोषण आहार अभियान की जानकारी भी दी। शहर में महानगरपालिका के माध्यम से गुणवत्ता शिक्षा और प्रतिस्पर्धा को पाने के लिहाज से आकांक्षा फाउंडेशन के सहयोग से अंग्रेजी स्कूलों के संचालन की भी जानकारी दी।

अन्नामृत फाउंडेशन के अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के विकास के लिए संतुलित आहार के महत्व को बताया। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा फाउंडेशन के स्कूल प्रोजेक्ट के संचालक सोमसुर्व चॅटर्जी ने किया।

Similar News