सुरखी की मेहनत, संकल्पशक्ति, तपस्या का है यह सम्मान समारोह - गोविंद सिंह राजपूत

मध्य प्रदेश सुरखी की मेहनत, संकल्पशक्ति, तपस्या का है यह सम्मान समारोह - गोविंद सिंह राजपूत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-20 15:17 GMT
सुरखी की मेहनत, संकल्पशक्ति, तपस्या का है यह सम्मान समारोह - गोविंद सिंह राजपूत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुरखी की मेहनत संकल्प शक्ति, तपस्या का यह सम्मान समारोह है जिसमें छात्रों की संकल्प शक्ति, तपस्या और उनके गुरू व माता पिता की मेहनत का सम्मान समारोह है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने होटल रॉयल पैलेस में आयोजित सुरखी विधानसभा क्षेत्र के 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के अवसर पर कहीं।

 

मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी लोक कल्याणकारी योजनाओं में इतिहास बनाने का साक्षी है। ऐसी प्रतिभा और मेहनत से यदि कोई भी कार्य किया जाए तो किसी भी मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आकाश राजपूत द्वारा आयोजित मंत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता पूरे विश्व के इतिहास में अपना नाम अंकित किया है जिसमें 10,000 से अधिक क्रिकेट के खिलाड़ियों ने 6 माह तक मैच खेले। इसी प्रकार मेरे पुत्र आकाश राजपूत के विवाह समारोह में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के एक-एक परिवार में पीले चावल देकर कार्ड दिए गए और उनको मांगलिक कार्यक्रम में आमंत्रित किया यह भी एक इतिहास है। उन्होंने कहा कि आज आप लोगों का सम्मान करने का जो शुभ कार्य हो रहा है वह भी एक इतिहास रचेगा।

40 वर्ष पूर्व मिला प्रमाण-पत्र आज भी घर में है:

मंत्री राजपूत ने कहा कि जब मुझे 40 वर्ष पूर्व स्कूल में एक प्रमाण पत्र और मेडल मिला था जिसे मैंने आज भी अपने घर में सुरक्षित और सहेज कर रखा है। सम्मान समारोह बच्चों के लिये आगे बढ़ने के लिये संजीवनी की तरह काम करता है जिससे बच्चे प्रात्साहित होकर और अच्छी पढ़ाई करते हैं। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र का एक-एक व्यक्ति से मेरा पारिवारिक संबंध है और उनके सुख दुख में मेरा परिवार हमेशा उनके साथ रहता है।

शिविर लगाकर बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस:

मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में जहां छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों के लिए करोड़ों रुपए के स्टेडियम बनाए गए हैं ताकि हमारे बच्चे खेल में भी अपना नाम करें। वहीं स्कूली शिक्षा देने के लिए 40-40 लाख रुपए की लागत से सीएम राइस स्कूल तैयार किए जा रहे हैं जिसमें निजी विद्यालयों की तरह शिक्षा प्रदान की जाएगी और अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त होगी। मंत्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा पूरे देश में पहली बार मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में प्रारंभ की है जिसकी सराहना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है। मंत्री राजपूत ने प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में कहा कि आप सभी के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे जिससे कि उनको सागर तक नहीं आना पड़ेगा।

छात्रों के हित के लिए कई योजनाएं संचालित:

इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग डॉ मनीष वर्मा ने कहा कि छात्रों के हित के लिए मध्यप्रदेश शासन ने लोक हितकारी योजनाएं प्रारंभ की है जिसमें की साइकिल, स्कूटी निःशुल्क गणवेश वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति वितरण सहित अन्य योजनओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है वहीं अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए सीएम राइस स्कूल बनाई जा रही हैं साथ में 40000 शिक्षकों की भर्ती भी की जा रही है। 

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने कहा कि बच्चों का प्रथम शिक्षक उसकी माता होती है, वित्तीय शिक्षक गुरु होता है हमें माता पिता एवं गुरु का सम्मान हमेशा करना चाहिए उन्होंने कहा कि मैं माता-पिता सहित समस्त गुरुओं को नमन करता हूं जिससे कि आज हम ऐसी स्थिति में पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा जो छात्र छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम किया जा रहा है इससे बच्चों के लिए नई ऊर्जा प्राप्त होगी। 

प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित:

कार्यक्रम में मंत्री राजपूत द्वारा समस्त प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह एवं एक एक हज़ार रुपए के चेक से सम्मानित किया गया एवं छात्र छात्राओं उनके परिजनों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं के लिये होटल में भोजन की व्यवस्था की गई। सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों को उनके स्थान तक लाने ले जाने के लिये बस की व्यवस्था भी की गई थी। सम्मान समारोह के बाद अभिभावक, छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों ने होटल रॉयल पैलेस में भोजन किये। कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, आकाश सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षक शिक्षिकाओं पर पुष्प वर्षा की गई । इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत, रामेश्वर यादव, धीरज सिंह राजपूत संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग, मनीष वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, अखिलेश पाठक जिला परियोजना अधिकारी, गिरीश मिश्रा, प्राचार्य श्रीमती कल्पना शर्मा, मनोज तिवारी, जाहर सिंह, मनोज पाठक, दिनेश तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी प्राचार्य एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं सहित अभिभावक मौजूद थे।

Tags:    

Similar News