Nagpur News: मनपा विद्युत विभाग ने रखी निगरानी और बोलार्ड चोर पकड़ा गया

  • बोलार्ड और डेकोरेटिव पोल्स पर संकट
  • शराबी को पकड़ा, पुलिस को जानकारी दी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 12:05 GMT

Nagpur News : पिछले साल 21 और 22 मार्च सी- 20 बैठक आयोजन के दौरान शहर में डेकोरेटिव पोल्स और छोटे बोलार्ड लगाए गए थे। पर्याप्त देखरेख और निगरानी के अभाव में अब चोरों के निशाने पर आ गए थे। 10 नवंबर को वनामति से अलंकार सिनेमा तक पैरों की ठोकर मारकर बोलार्ड को चोरी करते हुए पाया गया था। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष चांदेकर ने बोलार्ड को साइकिल पर रखकर लेकर जाते हुए देखा था। चोर करीब 25 हजार रुपए के आकर्षक बोलार्ड कबाड़ी को केवल 200 रुपए में बेच रहे थे। वनामति से अलंकार टॉकिज तक 134 में से 118 बोलार्ड को गायब पाया गया था। दैनिक भास्कर में खबर के आने के बाद मनपा के विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेन्द्र राठौड़ ने बोलार्ड की सुरक्षा और देखभाल को लेकर निगरानी शुरू कराई है। ऐसे में दो दिनों पहले शराबी को पकड़कर सदर पुलिस के हवाले किया गया है। शहर के अन्य इलाकों में भी निगरानी के लिए इंतजाम किए गए है। मनपा के विद्युत विभाग ने जिप से जीपीओ चौंक तक 200 बोलार्ड, राजारानी चौंक से बोले पेट्रोल पंप तक 150 और वनामति से अलंकार सिनेमा तक करीब 150 बोलार्ड को लगाया गया था। इस खंबे के भीतर आकर्षक लाईट लगे होने से रात में रोशनाई में बेहद सुंदर नजर आ रहा है, लेकिन दिन के समय पर अज्ञात शराबी और चोर लगातार तोड़कर चोरी कर रहे है। इस मामले को लेकर दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद मनपा प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर निगरानी आरंभ कर दी थी। दो दिनों पहले शराबी को पकड़कर सदर पुलिस को सौंपा गया है।

बोलार्ड और डेकोरेटिव पोल्स पर संकट

सी-20 की बैठक के लिए शहर सौदर्यीकरण के लिए विद्युत विभाग ने अस्थायी और स्थायी तौर पर व्यवस्था की थी। इस दौरान अस्थायी तौर पर प्रमुख इमारतों, चौराहों, पेड़ों के समीप लाइटिंग लगाने पर करीब 9 करोड़ रुपए खर्च से 7 ठेका एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा स्थायी तौर पर तकरीबन 31 करोड़ की निधि से बिजली के आकर्षक खंबे, छोटे लाइट वाले बोलार्ड, डेकोरेटिव पोल्स लगाएं गए थे। ठेका एजेंसी को 12 माह तक देखभाल और निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन ठेका एजेंसी की देखभाल की समयावधि समाप्त हो चुकी है। ऐसे में बोलार्ड और डेकोरेटिव पोल्स सुरक्षा और निगरानी नहीं हो पा रही है। पर्याप्त सुरक्षा के अभाव में शराबी चोर और असामाजिक तत्व आकर्षक बोलार्ड को उखाड़ कर लेकर जाते रहे हैं।

शराबी को पकड़ा, पुलिस को जानकारी दी

राजेन्द्र राठौड़, कार्यकारी अभियंता, विद्युत विभाग, मनपा के मुताबिक शहर में सी-20 के दौरान 2 हजार से अधिक बोलार्ड लाइट लगाए गए थे। जीपीओ से अलंकार टॉकिज तक 500 बोलार्ड लगाए गए थे। प्रत्येक बोलार्ड पर विद्युत तार एवं अन्य उपकरण समेत करीब 25 हजार रुपए का खर्च हुआ है। पिछले कुछ समय से चोरी की सूचना मिलने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ स्थानीय पुलिस स्टेशन के माध्यम से निगरानी की गई। इस दौरान एक शराबी को दिनदहाड़े चोरी करते हुए पकड़ा गया है। शहर भर में प्रत्येक लाइट पर निगरानी और सुरक्षा करने का निर्देश भी दिया है।


Tags:    

Similar News