प्रिंटिंग प्रेस में भड़की आग से लाखों की मशीन खाक
सतना प्रिंटिंग प्रेस में भड़की आग से लाखों की मशीन खाक
डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी आबकारी मोहल्ले के एक प्रिंटिंग प्रेस में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे नकदी समेत लाखों की मशीन जल गई। पुलिस ने बताया कि कृष्णा कॉलोनी-टिकुरिया टोला निवासी प्रदीप जैन अपने पुत्र मोहित जैन के साथ प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के चलते बुधवार की रात 12 बजे तक काम चल रहा था। गुरूवार सुबह तकरीबन 4 बजे किसी ने प्रदीप को फोन कर प्रेस में आग लगने की सूचना दी, तो वह फौरन मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन दमकल वाहन दो घंटे की देरी से आया। तब तक पिता-पुत्र ही स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य में जुटे रहे।
अज्ञात व्यक्ति पर आग लगाने का संदेह-
पीडि़त मोहित जैन के मुताबिक लगभग 25 दिन पहले प्रेस को नए भवन में ले गए थे, जिसके बगल में एक टूटा-फूटा मकान बना है। उसी तरफ से किसी ने अंदर आकर पीछे का दरवाजा तोडा और आग लगाकर भाग गया। सूचना मिलने पर जब वह अपने पिता के साथ मौके पर पहुंचे तो अंदर रखे स्टूल बाहर पडे मिले थे। आगजनी की शिकायत पर टीआई एसएम उपाध्याय मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉवड को बुलाकर प्रिंटिंग प्रेस समेत आसपास के इलाके में सर्चिंग कराई तो एक टीम को संदेहियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने के काम पर लगा दिया, अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। इस घटना में फर्नीचर सहित 2 डिजिटल कलर मशी, 2 एसी, 2 कम्प्यूटर और 2 ऑफसेट मशीन के साथ 60 हजार रुपए नकदी खाक हो गए।
उधर सूने घर को फूंका-
बदेरा थाना क्षेत्र के अजवाइन गांव अंतर्गत बैरागल टोला में बुधवार की रात को अज्ञात व्यक्ति ने कृष्ण कुमार पटेल और उनके भाई सुनील पटेल के सूने घर में आग लगा दी, जिससे पूरी गृहस्थी खाक हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई परिवार के साथ एक दिन पहले ही शादी-समारोह में शामिल होने ननिहाल मैहर चले गए थे। इस बीच किसी ने मौके का फायदा उठाकर घर फूंक दिया। गुरूवार सुबह जब पड़ोसियों से घटना की जानकारी लगी तो पीडि़त आनन-फानन गांव लौटे और डॉयल 100 पर सूचना दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस घटना में कपड़े, बर्तन, अनाज समेत कीमती सामान भी नष्ट हो गया। आशंका जताई जा रही है कि चोरी के बाद पुलिस को गुमराह करने के इरादे से आग लगाई गई है।