धूमधाम से हो रहा था विवाह, जमा थी भीड़, दुल्हे व दुल्हन के पिता पर मामला दर्ज
धूमधाम से हो रहा था विवाह, जमा थी भीड़, दुल्हे व दुल्हन के पिता पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान विवाह समारोह की अनुमति न होने के बावजूद पाटन थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम बरौदा हड़ा में बड़ी धूमधाम से एक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने आयोजन स्थल पर पहुँचकर लोगों की भीड़ को हटवाते हुए दूल्हा, दुल्हन के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बरौदा हड़ा में रहने वाले गंगाराम प्रजापति की बेटी की शादी हो रही है और पाटन से बारात उनके द्वार पर आई है जिसमें बड़ी संख्या में लोग जमा हैं और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस पहुँची तो आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को देखकर घराती व बारातियों की भीड़ पंडाल से बाहर निकल गई। वहीं पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा लड़की के पिता गंगाराम प्रजापति तथा पाटन से बारात लेकर पहुँचे लड़के के पिता वीरन लाल प्रजापति के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 34 एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।