जब्त 30 ट्राली से ज्यादा अवैध रेत रातोंरात उठाकर ले गए माफिया
जब्त 30 ट्राली से ज्यादा अवैध रेत रातोंरात उठाकर ले गए माफिया
-कुंडा में प्रशासन ने 10 दिन पहले की थी जब्त
गांव के कोटवार ने पुलिस और राजस्व अमले को दी सूचना
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। कुंडा में 10 दिन पहले पकड़ाई अवैध रेत माफियाओं ने रातोंरात गायब कर दी। अधिकारियों तक सूचना पहुंची तो अफसर भी सकते में हैं। इस मामले की सूचना ग्राम कोटवार ने पुलिस सहित राजस्व अधिकारियों को दी है। मामला चौरई का है।
24 जुलाई को कुंडा में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अधिकारियों ने शिकायत पर विद्युत उपकेंद्र के पास 30 से 35 ट्रॉली अवैध रेत को जब्त किया था। इस रेत को गांव के कोटवार के सुपुर्द किया गया था। नायब तहसीलदार ने इसका प्रकरण बनाकर एसडीएम कोर्ट में भी प्रस्तुत किया था। इधर दो दिन में रातोंरात ही जब्त की गई पूरी रेत को माफिया उठाकर ले गए। शुक्रवार को यहां जब्त रेत की जगह खाली मैदान पड़ा था। गांव के कोटवार ने इसकी सूचना पुलिस और नायब तहसीलदार को भी दी है। जिसमें रेत को अवैध तरीके से चुराकर ले जाने की बात कही गई है।
पंचायत के कामों में भी हुआ उपयोग
बताया जाता है कि पंचायत के और अन्य कामों में जब्त रेत का उपयोग किया गया है। इस मामले में गांव के ही लोगों ने शिकायत करते हुए जब्त रेत चोरी के मामले में दोषियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। गौरतलब है कि नियमानुसार इस रेत की नीलामी कर प्रशासन द्वारा रॉयल्टी जारी की जाती, लेकिन गांव के ही लोगों ने रातोंरात रेत को ट्रैक्टरों के जरिए ठिकाने लगा दिया।
झिलमिली में भी चोरी हुई रेत
इससे पहले खनिज विभाग ने झिलमिली में भी रेत का अवैध भंडारण जब्त किया था। इस अवैध भंडारण की जब्ती कर रायल्टी के लिए प्रकरण खनिज विभाग को दिया गया था, लेकिन वहां पर भी रातोंरात माफियाओं ने रेत को स्टॉक से ही उठाकर बेच दिया था। इस मामले में भी अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है।
इनका कहना है
॥कोटवार ने इस मामले में आवेदन दिया था। इस आवेदन को पुलिस को भी दिया गया था। जब्त रेत उठाने वालों पर क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-गीता राहंगडाले,
नायब तहसीलदार चौरई