राष्ट्रीय संगोष्ठी में 145 रिसर्च पर हुई चर्चा
शहडोल राष्ट्रीय संगोष्ठी में 145 रिसर्च पर हुई चर्चा
डिजिटल डेस्क, शहडोल। पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग के तत्वाधान में आयोजित जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया का 33 वां ऑल इंडिया कांग्रेस एवं तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. भरत शरण सिंह रहे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. राम शंकर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी महू के कुलपति डॉ. डीके शर्मा, सेंट्रल इनलैंड फिशरीज रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. बीके दास, डॉ. बीएन पांडे, डॉ. अशोक कुमार सक्सेना पूर्व प्रेजिडेंट भारतीय कांग्रेस विज्ञान, डॉ. सुमन मिश्रा सह सचिव और कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर प्रो. संगीता मसी उपस्थित रहे। पूरे सत्र के दौरान विभिन्न तरह की वैज्ञानिक गतिविधियोंं, पर्यावरण में होने वाले परिवर्तनों, विज्ञान की तकनीकियों के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन किया गया। पांचों सत्र में 145 रिसर्च पेपर पढ़े गए। जूनियर और सीनियर साइंटिस्ट कॉन्पिटिशन में सीनियर साइंटिस्ट के विजेता डॉ. वंदना राम और जूनियर में स्नेहा कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता। पोस्टर प्रेजेंटेशन में सौम्या शर्मा ने कब्जा जमाया। प्रो. भरत शरण सिंह को जूलोजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा उनके कार्यों के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. रीतेश मंडल को एप्रिसिएशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।