कुएं में गिरे हिरण की बचाई जान, सालोड हीरापुर परिसर की घटना

वर्धा कुएं में गिरे हिरण की बचाई जान, सालोड हीरापुर परिसर की घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-30 13:23 GMT
कुएं में गिरे हिरण की बचाई जान, सालोड हीरापुर परिसर की घटना

डिजिटल डेस्क, वर्धा. कुएं में गिरने से जान बचाने संघर्ष कर रही हिरण को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डेढ़ घंटे के अथक प्रयास के बाद सही सलामत कुएं से बाहर निकाला। घटना रविवार सुबह 7 बजे के दौरान सालोड हीरापुर के वार्ड नंबर 2 में हुई। मिली जानकारी के अनुसार सालोड हीरापुर स्थित कुएं में हिरन गिरने की जानकारी राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील उपाध्यक्ष गौरव क्षीरसागर को मिली। उन्होंने तुरंत तहसील अध्यक्ष राजसम्राट सिंह बघेल से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। जिसके बार बजरंग दल के कार्यकर्ता शुभम नैताम, रोशन जमाने, दिलीप तिमासे ने घटनास्थल पहुंचकर कुएं में छलांग लगा दी। 

करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद हिरन को बाहर निकाला गया। तत्पश्चात वनविभाग को हिरण सौंपा गया। उक्त समय राष्ट्रीय बजरंग दल कार्याध्यक्ष कार्तिक गौतम, तहसील मंत्री पवन येरेकर, कुबेर गौतम, गजू खोडे, रोशन क्षीरसागर व प्रफुल भंडारे आदि मौजूद थे। हिरन को देखने के लिए परिसर में भारी भीड़ जुट गई।

Tags:    

Similar News