नयागाँव सोसायटी में फिर तेंदुए का मूवमेंट, दहशत में बीमार पड़े विदेशी नस्ल के डॉगी

नयागाँव सोसायटी में फिर तेंदुए का मूवमेंट, दहशत में बीमार पड़े विदेशी नस्ल के डॉगी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-14 16:30 GMT
नयागाँव सोसायटी में फिर तेंदुए का मूवमेंट, दहशत में बीमार पड़े विदेशी नस्ल के डॉगी

 


डिजिटल डेस्क जबलपुर। एमपीईबी के नयागाँव सोसायटी में एक बार फिर तेंदुए का मूवमेंट शुरू हो गया है। पिछले एक सप्ताह में तेंदुआ कई बंगलों में घुसा जिसके कारण वहाँ रहने वाले विदेशी नस्ल के डॉगी दहशत में बीमार पड़ गए। अच्छी खुराक और हष्ट-पुष्ट डॉगियों के अचानक बीमार पडऩे पर लोगों को पहले लगा कि जानवरों में कोई बीमारी फैली है, लेकिन जब सोसायटी में लगे कैमरों के फुटेज चैक किए गए, तो पता चला कि तेंदुए का सामना होने के कारण डॉगी दहशत में बीमार पड़ गए हैं। नयागाँव सोसायटी में रहने वाले व्यवसायी राजीव गौतम के बंगले में तेंदुए का मूवमेंट होने के बाद कैमरों को देखा गया, तो तेंदुए का मूवमेंट रात 3 से 4 बजे के बीच होना पाया गया। वहीं सोमवार की सुबह करीब 6 बजे नयागाँव-बरगी हिल्स के बीच एमपीईबी के स्टोर के पास भी मॉर्निंग वॉकर्स को तेंदुआ दिखाई दिया। खबर फैलने के बाद पता चला कि एमपीईबी के स्टोर के पास कई दिनों से तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि तेंदुए ने यहाँ अपना नया ठिकाना बना लिया है।
इधर तेंदुए के मूवमेंट को लेकर कॉलोनीवासियों में एक बार फिर वन विभाग के खिलाफ आक्रोश नजर आया। नयागाँव सोसायटी अध्यक्ष रजत भार्गव के अनुसार तेंदुए के मूवमेंट को लेकर पिछले दो साल से सोसायटी की तरफ से वन विभाग को लगातार शिकायतें की जा रही हैं। लेकिन शुरूआती दौर में पेट्रोलिंग, टैप कैमरे व पिंजरे लगाने के बाद वन विभाग अब पूरी तरह बेफिक्र हो गया है। लोगों का आरोप है कि वन विभाग किसी बड़ी दुर्घटना या हादसे का इंतजार कर रहा है।

 

Tags:    

Similar News