छुट्टी के दौरान शिक्षकों को ट्रेनिंग और दूसरे कामों से रखें दूर, भाजपा शिक्षक आघाडी के अनल बोरनारे की मांग
मांग छुट्टी के दौरान शिक्षकों को ट्रेनिंग और दूसरे कामों से रखें दूर, भाजपा शिक्षक आघाडी के अनल बोरनारे की मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिक्षकों को 2 मई से 14 जून की छुट्टी के दौरान किसी तरह की ट्रेनिंग और दूसरे काम करने को न कहा जाए। भाजपा शिक्षक आघाडी के प्रदेश सह-संयोजक अनिल बोरनारे ने शिक्षा विभाग से यह मांग की है। बोरनारे ने कहा कि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो महीने तेज धूप और गर्मी रहेगी। आम लोगों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है। मई अभी शुरू भी नहीं हुआ है और राज्य में पारा चढ़ गया है। अगर शिक्षकों को ट्रेनिंग और दूसरे कामों की जिम्मेदारी सौंपी गई तो उन्हें परेशानी हो सकती है। बोरनारे ने राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर और प्राथमिक और माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विभाग के संचालक के साथ शिक्षा आयुक्त को भी इसके लिए लिखित आवेदन दिया है। विदर्भ को छोड़ राज्य के अन्य हिस्सों में 2 मई से 14 जून तक स्कूलों की छुट्टी है विदर्भ के स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे।