हवाला और गोल्ड स्मगलिंग का सेंटर प्वॉइंट है कटनी जंक्शन
हवाला और गोल्ड स्मगलिंग का सेंटर प्वॉइंट है कटनी जंक्शन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कटनी रेलवे स्टेशन पर 5.44 करोड़ के जेवरातों के साथ पकड़े गए गुजरात के युवक राष्ट्रीय स्तर पर हवाला और गोल्ड स्मगलिंग करने वाली गैंग के सदस्य हैं। सूत्रों के अनुसार रेल पुलिस की सूचना पर आयकर विभाग की रीजनल इन्वेस्टीगेशन विंग की टीम ने कटनी पहुँचकर तीनों युवकों से लंबी पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाली जानकारियाँ उजागर हुई हैं। आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो पूछताछ में पता चला है कि कटनी जंक्शन पिछले तीन साल से हवाला कारोबार का सेंटर प्वॉइंट बन गया था। क्योंकि कटनी जंक्शन के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से यूपी, मालवा, महाराष्ट्र, महाकोशल, छत्तीसगढ़ और साउथ जाने के लिए ट्रेनों की सीधी कनेक्टिविटी मिलती है। अभी तक की पूछताछ में गुजरात, यूपी, छग, मालवा के बड़े हवाला कारोबारियों के नाम सामने आए हैं, जिनसे इनकम टैक्स विभाग पूछताछ करेगा। हालाँकि आधिकारिक तौर पर अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि सोमवार-मंगलवार की देर रात कटनी मुख्य जंक्शन स्टेशन पर रेल पुलिस ने गुजरात के तीन युवकों पर संदेह होने के चलते उनसे पूछताछ करने के बाद तलाशी ली थी, जिसमें उनके पास से करीब 14 किलो वजनी 5.44 करोड़ कीमती सोने-चाँदी के जेवरात बरामद हुए थे। रेल पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई के बाद इनकम टैक्स और एक्साइज विभाग को जाँच सौंपी थी। जिसके बाद इनकम टैक्स की इन्वेस्टीगेशन विंग की स्पेशल टीम कटनी पहुँची थी और वह इस मामले की जाँच कर रही है।