कामठी कैंटोनमेंट रिश्वतखोरी मामले में हो सकते है चौंकाने वाले खुलासे

सीबीआई की हिरासत में लांजेवार कामठी कैंटोनमेंट रिश्वतखोरी मामले में हो सकते है चौंकाने वाले खुलासे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-23 12:56 GMT
कामठी कैंटोनमेंट रिश्वतखोरी मामले में हो सकते है चौंकाने वाले खुलासे

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कामठी कैंटोनमेंट बोर्ड पद भर्ती रिश्वत मामले की अहम कड़ी माने जाने वाले पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर लांजेवार काे सीबीआई ने 25 अप्रैल तक रिमांड पर लिया है। आरोपी लांजेवार से पद भर्ती घोटोले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। पैसे लेकर नौकरी देने वाले इस मामले के तार नागपुर से लेकर दिल्ली तक जुड़े हुए हैं।

फरार हो गया था : याद रहे सीबीआई नागपुर टीम ने कामठी कैंटोनमेंट बोर्ड में नौकरी के बदले रिश्वत लेने के आरोप में कैंट कर्मी दीप सकतेल, नर्सरी शिक्षक शीतल रामटेके व माली पद के लिए चयनित चंद्रशेखर चिंदरोले को गिरफ्तार किया था। फिलहाल तीनों आरोपी 24 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में हैं। मामले की खबर लगते ही पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर लांजेवार फरार हो गया था। सीबीआई ने आरोपी लांजेवार को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर उसका 25 अप्रैल तक रिमांड लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।

बड़ी चुनौती है गठजोड़ तोड़ना : सीबीआई ने पद भर्ती घोटाले के जिस मामले को पकड़ा है, उसके तार दिल्ली तक हैं। इस गैरकानूनी गठजोड़ को तोड़ना सीबीआई के लिए बड़ी चुनौती है। नौकरी के बदले पैसे का यह खेल कई वर्षों से चल रहा था। शिकायतकर्ता सामने आने के बाद सीबीआई कार्रवाई कर सकी है। कैंट के पूर्व सीईआे का भी पद भर्ती घोटाले में नाम सामने आ रहा है। फिलहाल यह सीईआे दिल्ली में है आैर सत्ताधारी सांसद के बंगले में रह रहा है। सीबीआई दिल्ली इकाई ने शुक्रवार को पूर्व सीईआे के कमरे की तलाशी ली। कुछ अहम दस्तावेज मिलने की खबर है। सीबीआई नागपुर इस मामले में सीबीआई दिल्ली की मदद ले रही है।
 

Tags:    

Similar News