जबलपुर पुलिस की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही
जबलपुर जबलपुर पुलिस की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। थाना हनुमानताल का निगरानी बदमाश कल्लू उर्फ हिमांशू कोरी जिसके विरूद्ध 32 अपराध पंजीबद्ध है, के द्वारा थाना हनुमानताल अंतर्गत भानतलैया सती चौक में 150 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रूपये है पर कब्जा कर 1 लाख रूपये की लागत से एक कमरे का निमार्ण कराया गया था, को जमींदोज कराया गया।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक 24-12-22 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल का निगरानी बदमाश कल्लू उर्फ हिमांशू कोरी पिता गौरी शंकर कोरी उम्र 38 वर्ष निवासी भानतलैया सतीचौक जिसके विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, सहित अवैध वसूली, चोरी, जुआ एक्ट आदि के 32 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिसके द्वारा भानतलैया मे सती चौक के पास लगभग 150 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनमानित कीमत लगभग 3 लाख रूपये है, पर कब्जा कर लगभग 1 लाख रूपये की लागत से 1 कमरे का निर्माण कर कमरे से अवैध गतिविधियॉ संचालित कर रहा था को आज नगर निगम के सहयोग से जमीदोंज कर दिया गया।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी थाने के बल के साथ एवं नगर निगम जोन प्रभारी श्री महेन्द्र पाल उईके तथा अतिक्रमण दस्ता कें श्री एहसान खान नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता के साथ मौजूद थे।