शिवालयों में गूंजे जय भोले शंकर के जयकारे

शहडोल शिवालयों में गूंजे जय भोले शंकर के जयकारे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-19 11:39 GMT
शिवालयों में गूंजे जय भोले शंकर के जयकारे

डिजिटल डेस्क, शहडोल। सावन के पहले सोमवार को संभागीय मुख्यालय शहडोल के साथ ही जिलेभर के शिवालयों में जय भोले शंकर के जयकारे गूंजे। श्रद्धालु सुबह स्थान कर शिव मंदिर पहुंचे और भगवान शिव को जल चढ़ाया। आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर शहर के ज्यादातर मंदिरों में दोपहर तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। लोगों ने भगवान शिव की अराधना कर प्रसाद का वितरण किया। 
ज्वालामुखी मंदिर से पहला सावन सोमवार जत्था रवाना
अमरकंटक में मां नर्मदा से जल लेकर जलेश्वर शिवलिंग का किया जलाभिषेक
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां ज्वालामुखी मंदिर से बोल बम का एक जत्था ज्वालामुखी मंदिर से आजाद चौक होते हुए अमरकंटक के लिए प्रस्थान किया और मां नर्मदा की पूजा अर्चना करते हुए पैदल जलेश्वर धाम पहुंचे। अमरकंटक से दोपहर 12 बजे कांवडिय़ा यात्रा प्रारंभ हुई जो 3.30 बजे जलेश्वर धाम अमरकंटक पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक उपरांत टू व्हीलर से जत्था आजाद चौक धनपुरी पहुंचा। जत्थे में लक्ष्मण सोनी, बंटी बर्मन, सनी सिंह, शैलेंद्र सिंह पिंटू, राकेश राय, महेश राय, अजय तोमर, रज्जू राय, अंगद कचेर, मुकेश कैथवास, मनीष राय, पिंटू राय, पुष्पराज सोनी, तपन, संतोष कचेर, अमन, आसू, पवन, रमन आदि शामिल थे। नगर भ्रमण के बाद आजाद चौक पहुंचे जत्थे का किया गया। ज्ञातव्य हो कि सावन माह में पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सैकड़ों की संख्या में कांवडिय़े लखबरिया शंकर मंदिर, मां ज्वालामुखी मंदिर, सकरा शंकर मंदिर सहित अन्य मदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं।

Tags:    

Similar News