जबलपुर: बड़े फुहारा में व्यापारी धरना पर बैठे, बोले- हमारे साथ भेदभाव क्यों
जबलपुर: बड़े फुहारा में व्यापारी धरना पर बैठे, बोले- हमारे साथ भेदभाव क्यों
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अनलॉक होते ही जबलपुर के बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन प्रतिबंध क्षेत्र के कारण मुख्य बाजार सराफा, लार्डगंज, बड़ा फुहारा बंद रहे। कारोबारी इस बात का विरोध कर रहे थे कि अन्य क्षेत्र में बाजार खुला है लेकिन इन क्षेत्रों का क्यों बंद रखा गया है।
इस पर विरोध जातते हुए वे धरने पर बैठ गए। हालांकि सुबह-सुबह व्यापारियों ने प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद दुकानें खोलीं। इसी बीच प्रशासन और पुलिस का अमला बाजार बंद कराने पहुँच गया। कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति भी बनी। कांग्रेस-भाजपा के नेता भी व्यापरियों के पक्ष में उतर आए। लंबी बातचीत के बाद भी व्यापारी इस बात पर अड़े रहे कि मंगलवार को साफ-सफाई के लिए दुकानें खोली गई हैं लेकिन बुधवार से बकायदा व्यापार शुरू किया जाएगा। शहर के बाकी हिस्सों में प्रोटोकॉल के अनुसार प्रतिष्ठान खुले और सामान्य खरीददारी भी नजर आई।