बरगी हिल्स में लगभग पूरा हो चुका है आईटी पार्क का काम - हाईकोर्ट में राज्य सरकार का जवाब
बरगी हिल्स में लगभग पूरा हो चुका है आईटी पार्क का काम - हाईकोर्ट में राज्य सरकार का जवाब
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया कि बरगी हिल्स में आईटी पार्क का काम वर्ष 2006 से चल रहा था, जो अब लगभग पूरा हो चुका है। यह जवाब बरगी हिल्स में आईटी पार्क के लिए पहाडिय़ाँ तोडऩे पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका की सुनवाई के दौरान दिया गया है। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव और जस्टिस राजीव कुमार दुबे की डिवीजन बैंच ने राज्य सरकार के जवाब पर रिज्वाइंडर पेश करने के लिए याचिकाकर्ता को 15 दिन का समय दिया है।
नयागाँव हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष रजत भार्गव की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि एक तरफ मदन महल की पहाडिय़ों को बचाने के लिए अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ मदन महल की पहाडिय़ों के पीछे स्थित बरगी हिल्स में आईटी पार्क बनाने के लिए बड़े पैमाने पर पहाडिय़ाँ तोड़ी जा रही हैं। याचिका में पहाडिय़ों को तोडऩे पर रोक लगाने की माँग की गई है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता आदित्य संघी ने कहा कि पहाडिय़ों को तोड़े बिना भी निर्माण हो सकता है। भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाए कि बरगी हिल्स की पहाडिय़ों को नहीं तोड़ा जाए। अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।