अगले दो वर्षों में भारत का राष्ट्रीय सड़क संपर्क यूरोपियन मानकों के अनुरूप होगा-गडकरी
दावा अगले दो वर्षों में भारत का राष्ट्रीय सड़क संपर्क यूरोपियन मानकों के अनुरूप होगा-गडकरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले दो वर्षों में भारत का राष्ट्री य सड़क संपर्क यूरोपियन मानकों के अनुरूप हो जाएगा, जिससे यात्रा के समय में कमी आएगी। लोकसभा में सवालों के जवाब में उन्हों ने कहा कि सड़क संपर्क को बेहतर बनाने के अंतर्गत भारतमाला और गति शक्ति योजना के तहत दोनो मिलाकर 2 लाख से भी अधिक किलोमीटर लंबी सडकों का निर्माण कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में भारतमाला के तहत दो फेज में 65 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली है। वहीं गति शक्ति परियोजना के तहत पहले एक लाख 47 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव था, अब बढकर वह 2 लाख किलोमीटर लंबा हाइवे बनाने को मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 2 लाख करोड़ के लॉजिस्टिक पार्क भी इन सड़कों बगल में बनाए जायेंगे। 35 लॉजिस्टिक पार्क पर काम भी शुरु हो गया है।उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के अंतर्गत अगले वर्ष से निर्माण कार्यों का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। इसमें पिछड़े क्षेत्रों, पर्यटन और महत्वअपूर्ण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन राज्यों में ये कार्यक्रम शुरू होंगे, उनमें पूर्वोत्त्र राज्यत, जम्मूर - कश्मीजर तथा उत्तमराखंड शामिल