भागवत कथा सुनने गए मकान मालिक और किरायेदार, नगदी और लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

भागवत कथा सुनने गए मकान मालिक और किरायेदार, नगदी और लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-02 11:47 GMT
भागवत कथा सुनने गए मकान मालिक और किरायेदार, नगदी और लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत उतैली में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात एक घर पर धावा बोलकर मकान मालिक समेत तीन किराएदारों के कमरों के ताले तोड़कर नगदी समेत लाखों के आभूषण पार कर दिए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को विवेचना में लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।  बताया जाता है कि मकान मालिक और किरायेदार भागवत कथा सुनने गए हुए थे, इसी दौरान चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
 

भागवत कथा में गया था परिवार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर बाघेलान क्षेत्र के जनार्दनपुर निवासी सुनील द्विवेदी पुत्र रामकृपाल द्विवेदी बीते काफी सालों से उतैली में 2 मंजिला मकान बनाकर परिवार के साथ एक हिस्से में रहते हैं। जबकि तीन हिस्से किराए पर दे रखे हैं। विगत 26 मई से गांव में भागवत कथा चल रही है, जिसके लिए सुनील समेत पूरा परिवार गांव चला गया था। वहीं दो किराएदार बालेन्द्र मिश्रा पुत्र तीरथ प्रसाद निवासी लोहरा थाना रामपुर बाघेलान और हिनौती निवासी उपेन्द्र सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह भी अपने-अपने गांव छुट्टी मनाने जा चुके थे। सिर्फ एक किराएदार भूपेन्द्र द्विवेदी पुत्र अशोक कुमार निवासी शिवपुरवा थाना अमरपाटन ही अपने कमरे में रुके थे। लेकिन शुक्रवार शाम को वह भी भिटारी चले गए। तब मौके का फायदा उठाकर चोरों ने मेन गेट का ताला चटकाकर मकान में प्रवेश किया और एक-एक कर चारो घरों से नगदी व कीमती सामान पार कर दिया।
 

किसको कितना नुकसान
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मकान मालिक सुनील के घर में लगा ताला तोड़कर चोरों ने सभी कमरों की तलाशी लेते हुए आलमारी में रखे 50 हजार रुपए व एक एलईडी पार कर दी तो किराएदार बालेन्द्र मिश्रा के कमरे का कुंदा काटकर अंदर घुसते हुए 10 हजार रुपए ले उड़े। जबकि उपेन्द्र सिंह के घर से एक टैबलेट चोरी कर लिया। सबसे ज्यादा नुकसान भूपेन्द्र को उठाना पड़ा, जिनके घर को पूरी तरह उलट-पलट कर आलमारी, पेटी खंगालते हुए चोरों सोने के 2 मंगलसूत्र, एक चेन, एक जोड़ी झुुमका, दो अंगूठी, चांदी का पायल, बिछिया व नगद 12 हजार समेत लगभग 2 लाख का सामान चोरों ने पार कर दिया। तब मिली खबर-शनिवार सुबह पड़ोसी ने भूपेन्द्र के घर का ताला टूटा देखकर फोन पर सूचित किया तो वह तुरंत सतना आ गए। यहां पर मौका मुआयना करने क बाद उन्होंने मकान मालिक व दो अन्य किराएदारों को भी अवगत कराया और फिर डायल 100 पर शिकायत की। बाद में कोलगवां पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस वारदात में नारायण तालाब बसोर बस्ती और आदर्श नगर हवाई पट्टी के पास रहने वाले आदतन बदमाशों का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।
 

इटमा कोठार में भी वारदात
उधर अमरपाटन थाना क्षेत्र के इटमा कोठार में शनिवार दोपहर को चोरों ने दिन-दहाड़े एक घर में घुसकर 30 हजार नगदी समेत सोने-चांदी के गहने पार कर दिए। इस दौरान पीडि़त रामसिया कुशवाहा अपने परिवार के साथ तालाब के किनारे बने मंदिर में पूजा-पाठ और कथा सुनने गए थे। जब सभी वापस आए तो चोरी का पता चला।

 

Tags:    

Similar News