वेतनवृद्धि को मांग को लेकर सड़क पर अतिथि विद्वान
धरना देकर किया जोरदार प्रदर्शन, कहा- नहीं करेंगे शैक्षणिक कार्य वेतनवृद्धि को मांग को लेकर सड़क पर अतिथि विद्वान
डिजिटल डेस्क सतना। शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि विद्वान वेतन वृद्धि की मांग को लेकर मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। अतिथि विद्वानों का कहना है कि लंबे समय से कॉलेज प्रबंधन द्वारा वेतन वृद्धि नहीं की गई है।इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि महाविद्यालय में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति जनभागीदारी से की गई है। मौजूदा समय में जनभागीदारी के अध्यक्ष कलेक्टर हैं। पिछले दिनों महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा अतिथि विद्वानों की वेतन बढ़ाने के लिए नोटशीट चलाई गई थी, मगर प्रशासन से यह जवाब आया कि जब तक स्थाई जनभागीदारी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक वेतन वृद्धि नहीं हो सकेगी। उधर अतिथि विद्वानों का साफ कहना है कि जब तक वेतन नहीं बढ़ाई जाती तब तक शैक्षणिक कार्य नहीं कराया जाएगा।