गौशाला की शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमणमुक्त

बेदखली के बाद भी फिर से कर लिया था कब्जा गौशाला की शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमणमुक्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-06 09:30 GMT
गौशाला की शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमणमुक्त

डिजिटल डेस्क, शहडोल। तहसील जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम देवरा में गौशाला की शासकीय जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर प्रशासन ने मुक्त कराया। ग्राम देवरा की आराजी नंबर 439/2 रकवा 2 एकड़ भूमि सुरेंद्र सिंह पिता बृजराज सिंह निवासी देवरा द्वारा झोपड़ी एवं बाड़़ी बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसकी शिकायत समाजसेवी रामनरेश उपाध्याय द्वारा तहसीलदार जयसिंहनगर को किया गया था। शिकायत के आधार पर 29 फरवरी 2006 को तहसीलदार जयसिंहनगर द्वारा प्रकरण क्रमांक 27865/2006-07 दिनांक 29/2/2006 को बेदखल कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। परंतु सन् 2020 में कोविड-19 काल में लॉक डाउन का लाभ उठाकर उक्त भूमि पर पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा अतिक्रमण कर चारों ओर से बाड़ लगाकर निजी प्रयोजन में भूमि का उपयोग किया जा रहा था। समाजसेवी रामनरेश उपाध्याय द्वारा कमिश्नर,कलेक्टर एवं तहसीलदार से अतिक्रमण की शिकायत की गई। जिसके परिपालन में तहसीलदार द्वारा 4 जून को उक्त अतिक्रमित भूमि को बल सहित मुक्त कराकर गौशाला एवं अन्य शासकीय प्रयोजन हेतु संरक्षित किया गया।
 

Tags:    

Similar News