कपास उत्पादक किसानों को भुगतान के लिए 1500 करोड़ के कर्ज की सरकारी गारंटी

कपास उत्पादक किसानों को भुगतान के लिए 1500 करोड़ के कर्ज की सरकारी गारंटी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-20 16:24 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदे गए कपास के लिए किसानों को समय पर भुगतान करने के लिए विपणन महासंघ के 1500 करोड़ रुपए कर्ज को सरकार की गारंटी देने के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। किसानों को कपास के भुगतान के लिए महाराष्ट्र राज्य सहकारी कपास उत्पादक विपणन महासंघ द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 6.35 प्रतिशत ब्याज दर से लिए जाने वाले 1500 करोड़ रुपए कर्ज के लिए सरकार गारंटी देगी। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने सरकार की गारंटी के लिए विपणन महासंघ की ओर से वसूले जाने वाले गारंटी शुल्क को भी माफ कर दिया है। सीजन 2020-21 के लिए केंद्र सरकार ने मध्यम धागे के कपास के लिए 5515 प्रति क्विंटल और लंबे धागे के कपास के लिए 5825 प्रति क्विंटल एमएसपी निश्चित की है। राज्य में अच्छी बारिश और अनुकूल मौसम के कारण इस सत्र में 400 लाख क्विंटल कापस के उत्पादन का अनुमान है। कपास के अंतरराष्ट्रीय बाजार और खुले बाजार में भाव कम होने से कपास विपणन महासंघ को पिछले साल से ज्यादा कपास खरीदना पड़ रहा है। 

निजी बैकों को सरकारी बैंकिंग व्यवहार करने की अनुमति

राज्य में निजी बैंकों को मर्यादित स्वरूप में सरकारी बैंकिंग व्यवहार करने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इससे सरकार की ओर से मंजूर निजी बैंकों में वेतन व भत्ते के लिए सरकारी कार्यालयों के बैंक खाते खोले जा सकेंगे। लेकिन वेतन और भत्ते के अलावा अन्य कोई निधि जमा नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा पेंशनधारक अपनी इच्छा से सरकार द्वारा मंजूर निजी बैंकों में खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए निजी बैंकों को सरकार के पास स्वतंत्र रूप से करार करना आवश्यक होगा। इच्छुक निजी बैंकों को 28 फरवरी 2021 तक वित्त विभाग के पास प्रस्ताव भेजना होगा। मंत्रिमंडल के इस फैसले से सरकारी विभाग निजी बैंकों की मदद से कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी आधारित प्रणाली व सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

सुप्रीम कोर्ट में एमपीएससी की याचिका से सरकार नाराज 

राज्य सरकार को अंधेरे में रखकर महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की ओर से सुप्रीम कोर्ट दायर किए गए हस्तक्षेप आवेदन पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में नाराजगी जताई गई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के निर्देश दिए हैं। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत कई मंत्रियों ने राज्य सरकार की भूमिका के खिलाफ एमपीएससी के आवेदन पर रोष व्यक्त किया। एमपीएससी ने सुप्रीम में मराठा आरक्षण पर रोक लगाए जाने से पहले 2018 में चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पर रोक लगाने को लेकर आवेदन किया था। सूत्रों के अनुसार इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार एमपीएससी की ओर से कोर्ट में आवेदन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। दूसरी ओर मराठा समाज के नेता विनोद पाटील ने कहा कि एमपीएससी राज्य सरकार के अधीन है। इसलिए एमपीएससी ने किसको पूछकर याचिका दाखिल की इसकी जांच होनी चाहिए

Tags:    

Similar News