Mumbai News: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - हत्या के डेढ़ महीने बीत गए, मकसद का पता नहीं लगा पाई क्राइमब्रांच

  • शूटर सहित 26 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
  • मुख्य आरोपी अब भी फरार, विदेश भागने का अंदेशा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-26 16:41 GMT

Mumbai News : राकांपा (अजित) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के 45 दिन (डेढ़ माह) हो चुके हैं। मगर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच अब तक यह पता नहीं लगा पाई कि पूर्व मंत्री की हत्या किस मकसद से की गई। इस मामले में क्राइम ब्रांच महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर, अकोला, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर और जीशान अख्तर अभी भी फरार हैं, जिनके विदेश भागने का अंदेशा है। क्राइम ब्रांच अधिकारी अभी यही कह रहे हैं कि पूर्व मंत्री की हत्या अभिनेता सलमान खान के साथ दोस्ती और डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन की वजह से की गई है। उनका यह भी कहना है कि शुभम और अख्तर की गिरफ्तारी के बाद हत्या की असल वजह पता चल सकती है। गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ के बावजूद फिलहाल पुलिस इस मामले में खाली हाथ है।

अगस्त में उत्तर भारत में थे दोनों

बाबा की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता शुभम और जीशान की अंतिम लोकेशन अगस्त में उत्तर भारत में मिली थी। इसके बाद दोनों कहां गए, क्राइम ब्रांच को इसकी कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी देश से भाग चुके हैं और बिश्नोई गैंग ने उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है।

नहीं मिला कोई सुराग

क्राइम ब्रांच को उम्मीद थी कि मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम से पूछताछ में फरार आरोपियों के बारे में कोई सुराग मिलेगा। लेकिन गौतम से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों का कहना है कि गौतम को छोड़ दें तो क्राइम ब्रांच ऐसे आरोपियों को ही पकड़ सकी है, जो छोटे-मोटे अपराध में शामिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News