इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग, दो आरोपियों के पास से करोड़ों का गोल्ड जब्त
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग, दो आरोपियों के पास से करोड़ों का गोल्ड जब्त
Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-22 19:30 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई, आशीष सिंह। अक्षय तृतीया के दिन मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग का भांडाफोड़ हुआ है। एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में 3 पैसेंजरों को गिरफ्तार किया। तीनों अपने साथ एक-एक किलो के बार स्मगलिंग कर रहे थे। 24 कैरेट के तीन किलो के सोने के बार की कीमत 1 करोड़ 60 लाख के करीब है। तीनो आरोपी इसे छिपाकर बाहर निकलने की फिराक में थे, लेकिन एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने उन्हें बाहर निकलने से पहले ही दबोच लिया। ट्राली बैग के निचले हिस्से में पहियों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे।
एयर इंटेलीजेंस यूनिट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीनो पैसेंजर भारतीय हैं। यूके-202 की विस्तारा फ्लाइट से दुबई से मुंबई पहुंच गए थे। तीनो आरोपियों ने फोईल पेपर लगाकर सोने के बार को कवर कर रखा था।
[gallery]