बैंकऑफ बड़ौदा में चोरी की वारदात करने की योजना बनाने वाला गिरोह गिरफ्तार
बैंकऑफ बड़ौदा में चोरी की वारदात करने की योजना बनाने वाला गिरोह गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में बीती रात एक बैंक की दीवार में छेद कर चोरी का प्रयास व एटीएम में चोरी करने में असफल शातिर चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी करने की योजना बनाई जा रही थी। इसकी भनक लगने पर पुलिस टीम ने व्हीकल मोड़ के पास ब्रिज के नीचे घेराबंदी कर गिरोह के 6 आरोपियों को पकड़कर उनके पास से चोरी की वारदात में प्रयुक्त किए जाने वाले औजार आदि बरामद किए हैं।
इस संबंध में टीआई अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने अधारताल स्थित यूको बैंक की पीछे की दीवार खोदकर चोरी का प्रयास किया था। इसी तरह अधारताल खरपतवार के पास एसबीआई की एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चोरी का प्रयास किया था। दोनों घटनाओं की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर सीएसपी अशोक तिवारी, टीआई मिश्रा व टीआई पनागर आरके सोनी को पतासाजी में लगाया गया था। बीती रात मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ब्रिज के नीचे से शंभू गुप्ता निवासी इमलई, गोलू उर्फ हरेन्द्र सिंह राजपूत पनागर, मो. हसनैन खान निवासी पठानी मोहल्ला पनागर, परमूलाल उर्फ छोटू केवट निवासी ग्राम उमरिया पनागर, सचिन केवट निवासी ग्राम उमरिया पनागर, अली अब्बास निवासी पठानी मोहल्ला पनागर को पकड़कर उनकी तलाशी लेते हुए उनके पास से बका, चायना चाकू, सब्बल हथौड़ा पेचकस, लोहे की आरी, लोहे का पाइप, चाबी का गुच्छा, टार्च के अलावा लाल मिर्च पाउडर आदि सामान बरामद किया है। पकड़े गये आरोपियों ने अधारताल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में चोरी करने की योजना का खुलासा किया।