मरीज की मौत के बाद भडक़े परिजनों ने किया हंगामा, ड्यूटी रूम का तोड़ा दरवाजा

शहडोल मरीज की मौत के बाद भडक़े परिजनों ने किया हंगामा, ड्यूटी रूम का तोड़ा दरवाजा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-30 10:00 GMT
मरीज की मौत के बाद भडक़े परिजनों ने किया हंगामा, ड्यूटी रूम का तोड़ा दरवाजा

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शासकीय कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में गुरुवार की सुबह एक मरीज की मृत्यु हो जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। ड्यूटी पर तैनात नर्स को जान से मारने की धमकी भी दी। नर्स ने स्टाफ रूम में बने बाथरूम में छुपकर अपनी जान बचाई। नर्स ने सहकर्मियों के साथ अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों को भी फोन लगाया लेकिन कोई नहीं पहुंचा। पीडि़त नर्सिंग ऑफिसर मनीषा ने सिविल सर्जन से घटना की शिकायत करते हुए बताया मेडिकल वार्ड में गुरुवार सुबह 6.50 बजे वार्ड में भर्ती सिकल सेल के मरीज गौरव यादव पिता कमलेश यादव निवासी नरवार पाली जिला उमरिया की मौत हो गई। भर्ती होने के समय से ही उसकी हालत काफी नाजुक थी।

डॉ.आनंद विश्वकर्मा ने सुबह ही जांच कर परिजनों मरीज के  मौत की पुष्टि की। यह सुनने के बाद आक्रोशित परिजन मेडिकल वार्ड के नर्सिंग स्टेशन का दरवाजा तोडक़र घुस गए। वहां मौजूद नर्स मनीषा एवं वार्ड आया साधना तिवारी के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। साथ ही कमरे में रखा सामान फेक दिया। मरीजों के रिकॉर्ड फाइल को भी नुकसान पहुंचाया। इस दौरान दोनों ने कमरे में बने बाथरूम में घुसकर अपनी जान बचाई। कमरे में किसी को ना पाकर नाराज परिजनों ने रूम में रखे के भीतर रखें बीपी इंस्ट्रूमेंट को भी तोड़ दिया। घटना के दौरान उन्होंने ड्यूटी में तैनात गार्ड एवं स्टाफ को मदद के लिए फोन किया लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। मामले की लिखित शिकायत सिविल सर्जन द्वारा कोतवाली में की गई है।

स्टाफ ने मांगी सुरक्षा

पीडि़त नर्सिंग ऑफिसर ने सुरक्षा की मांग उठाई है। सिविल सर्जन से कहा  कि रात्रि शिफ्ट में महिला स्टाफ ड्यूटी पर रहती हैं, ऐसी अप्रिय घटनाएं होने से हम सभी भयभीत महसूस कर रहे हैं। हमारी सुरक्षा के लिए कड़े  इंतजाम किए जाएं और गार्ड की भी ड्यूटी 24 घंटे नर्स रूम के पास लगाई जाए, जिससे ऐसी घटना होने से रोका जा सके।
शिकायत की हो रही जांच
सिविल सर्जन की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।                                (संजय जायसवाल, टीआई कोतवाली)
 

Tags:    

Similar News