24 तक खाद्यान्न स्कूलों में पहुंच जाए

शहडोल 24 तक खाद्यान्न स्कूलों में पहुंच जाए

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-22 08:04 GMT
24 तक खाद्यान्न स्कूलों में पहुंच जाए

डिजिटल डेस्क, शहडोल । कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में मिड डे मील (एमडीएम) का खाद्यान्न 24 मार्च तक हर हाल में पहुंचाया जाए। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों में दिए जाने वाले खाद्यान्न गुणवत्तापूर्वक एवं समय पर उपलब्ध हो इस पर भी ध्यान दिया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब गुणवत्ता के चने की सप्लाई किए जाने की शिकायत मिली थी। सोमवार को हुई समस सीमा की बैठक में कलेक्टर ने खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न की सप्लाई होनी चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने किसानों के धान की फसल के भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की और गेहंू उपार्जन के संबंध में समीक्षा के लिए बैठक आयोजित करने के निर्देश जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक एवं उप संचालक कृषि को दिए। 
शिविर लगाकर निपटाएं प्रकरण 
सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि खराब प्रदर्शन वाले आदिम जाति कल्याण विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, श्रम विभाग के अधिकारियों को कहा कि व्यक्तिगत रुचि लेकर एक-एक प्रकरण की समीक्षा कर निराकरण कराया जाए। कोई भी प्रकरण अनअटेंडेड न रहें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। औचित्यपूर्ण एवं समाधानकारक जानकारी भारी जाए। 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए। अधिकारी एक-एक प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविर लगाएं। कलेक्टर ने सहायक संचालक उद्यान को निर्देशित किया कि हल्दी के उन्नतशील खेती करने वाले किसानों की सूची परियोजना अधिकारी आजीविका मिशन से प्राप्त कर उन्हें अच्छी किस्म का हल्दी बीज उपलब्ध कराएं। साथ ही उनका केसीसी भी बनवाएं।

Tags:    

Similar News