वैक्सीनेशन 18+ कैटेगरी में 1 लाख से ज्यादा को पहली डोज

वैक्सीनेशन 18+ कैटेगरी में 1 लाख से ज्यादा को पहली डोज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-30 12:39 GMT
वैक्सीनेशन 18+ कैटेगरी में 1 लाख से ज्यादा को पहली डोज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । 5 मई से शुरू हुए युवाओं के कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में जिले में अब तक 1 लाख से ज्यादा युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। शनिवार को हुए टीकाकरण के बाद यह आँकड़ा 1 लाख 6 हजार 78 पर पहुँच गया। वहीं जिले में 16 जनवरी से लेकर अब तक तीनों चरणों में वैक्सीनेशन का आँकड़ा भी 6 लाख को पार करते हुए 6 लाख 7 हजार 168 तक पहुँच गया। जिले का टारगेट आबादी के लिहाज से देखें तो 18 प्लस कैटेगरी में 8 प्रतिशत को पहला डोज दिया जा चुका है। इस कैटेगरी में 13 लाख से ज्यादा टीके लगाए जाने हैं। वहीं 45 प्लस कैटेगरी में अब 24 प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लग चुके हैं, वहीं 45 प्रतिशत आबादी को पहला डोज लगा है। जल्द से जल्द जिले को टारगेटेड आबादी के टीकाकरण के नजरिए देखें तो अभी भी टीकाकरण उतनी तेजी से नहीं हो रहा है, जितनी तेजी से होना चाहिए।  
शनिवार को 73 फीसदी टीकाकरण 
शनिवार को जिले में 105 केंद्र बनाए गए, जहाँ 21 हजार 700 हितग्राहियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया। जिसके मुकाबले 73 फीसदी टीके लगे। 16 हजार 24 हितग्राहियों ने टीके लगवाए। 18 प्लस कैटेगरी में लक्ष्य से अधिक 13 हजार 766 टीके लगे। इसके लिए 51 केंद्र बनाए गए थे। 45 प्लस कैटेगरी में लक्ष्य के मुकाबले केवल 27 फीसदी टीकाकरण हुआ।   
विभिन्न वैक्सीनेशन केंद्रों पर लगे टीके
*टीकाकरण विभाग के सहयोग से नर्मदा सेलिब्रेशन, जयप्रकाश नगर, अधारताल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी आशीष दीक्षित, सदस्य कपिल खरे आदि की मौजूदगी में 100 से अधिक टीके लगाए गए। 
*नूतन मराठी स्कूल एवं महाराष्ट्र समाज से आयोजित किए जा रहे वैक्सीनेश कैंप में शनिवार को 3 हजारवाँ टीका लगाया गया।  इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सुशील तिवारी, अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वय डॉ. जितेंद्र जामदार एवं डॉ. शिरीष नाईक ने केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रदीप फाटक, दिलीप कुंभोजकर मौजूद रहे। 
*देवर्षि नारद जयंती पर विश्व संवाद केंद्र जबलपुर, महाकौशल प्रांत द्वारा प्रशासन के सहयोग से बेदी कम्युनिटी हॉल में पत्रकारों के लिए टीकाकरण शिविर में 200 से अधिक टीके लगाए गए। आरएसएस के सह प्रांत संघ चालक डॉ. प्रदीप दुबे, विनोद दिनेश्वर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शत्रुघ्न दाहिया, प्रांत प्रचार प्रमुख विनोद कुमार, श्रीनिवास राव, कमल भल्ला  आदि मौजूद रहे। 
* जिला टीकाकरण विभाग द्वारा गायत्री विद्या मंदिर स्कूल साकेत नगर में चल रहे टीकाकरण कैंप का निरीक्षण सांसद राकेश सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर रंजीत सिंह ठाकुर, दिनेश केवट, पंकज दुबे, विवेक चौधरी आदि का सहयोग रहा। शिविर में 300 से ज्यादा टीके लगाए गए। 
* कोराना टीकाकरण शिविर का आयोजन स्टेम फील्ड स्कूल, वसुंधरा कॉलोनी में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शरद जैन ने शिविर की गतिविधियाँ देखीं। इस मौके पर नवीन रिछारिया, सुजीत जैन भाऊ, रंजीत ठाकुर, अतुल जैन दानी आदि उपस्थित रहे।
 

Tags:    

Similar News