करमेता में वेयरहाउस में आग, किराना और खाद्य सामग्री जलकर खाक
आग बुझाने के लिए 17 दमकल वाहनों से डाला गया पानी करमेता में वेयरहाउस में आग, किराना और खाद्य सामग्री जलकर खाक
डिजिटल डेस्क जबलपुर। करमेता में मंगलवार सुबह 5.30 बजे एक वेयरहाउस में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए पांच घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने के लिए 17 दमकल वाहनों से पानी डाला गया। आग लगने का प्रांरभिक कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से लगभग 90 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फायर ब्रिगेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात 9 बजे कर्मचारी वेयरहाउस को बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह 5.30 बजे करमेता में स्थित जैन वेयरहाउस से आसपास के लोगों ने आग की लपटें उठती हुई देखी। लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को देते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वेयर हाउस के आसपास दुकानों तक आग फैलने का खतरा फैल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर नियंत्रण करने की कोशिश शुरू की। लगभग 5 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। वेयरहाउस के गार्ड देवराज ने बताया कि वेयरहाउस को पुणे की कंपनी इलास्टिक रन ने किराए पर लिया है। यहां पर किराना सामान और खाद्य सामग्री रखी जाती है। वेयर हाउस की आग बुझने के बाद आसपास के दुकानदारों और क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली।