रेल कोच रेस्टोरेंट में भड़की आग, स्टेशन में अफरा-तफरी
सतना रेल कोच रेस्टोरेंट में भड़की आग, स्टेशन में अफरा-तफरी
डिजिटल डेस्क,सतना। रेलवे स्टेशन परिसर में संचालित रेल कोच रेस्टॉरेंट में रविवार सुबह आग भड़क गई, जिससे भारी नुकसान हो गया, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े 5 बजे रेस्टॉरेंट के किचन में सॉस बनाने की मशीन चालू करते हुए शार्ट-सर्किट हो गया, जिससे आग भड़क गई। यह घटना होते ही रसोई में काम कर रहे कर्मचारी भाग निकले। तुरंत ही यह खबर डिप्टी स्टेशन मास्टर अब्दुल मतीन को दी गई, जो तुरंत आरपीएफ और जीआरपी के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव की कोशिश में जुट गए।
रसोई में थे 6 भरे सिलेंडर
पुलिसकर्मियों और कुलियों ने जान की बाजी लगाकर रसोई में रखे 6 भरे सिलेंडर बाहर निकाल लिए। लगभग आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया गया, मगर तब तक काफी नुकसान हो चुका था। इस घटना से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। वहीं दमकल वाहन आग बुझाए जाने के बाद पहुंचा। बताया गया है कि सॉस बनाने से पहले मशीन को साफ नहीं किया गया था, उसमें सिल्वर फ्वाइल का टुकड़ा फंसा था, लिहाजा मशीन चालू करते हुए शार्ट-सर्किट से आग लग गई।