Panna News: गेहूं खरीदी कर किसानों का भुगतान न करने वाले गबन के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- गेहूं खरीदी कर किसानों का भुगतान न करने वाले
- गबन के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- वर्ष 2022 से फरार चल रहे थे तीनों आरोपी
Panna News: भोलेभाले किसानों का गेहूं खरीदकर उपार्जन केन्द्र से 35 लाख का रूपए गबन करने वाले तीन आरोपियों को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामले के संबध में पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी राजेश साकल्ले पिता स्वर्गीय राधाकृष्ण साकल्ले उम्र 59 वर्ष निवासी प्रभारी जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन लिमिटेड पन्ना द्वारा थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्वसहायात समूह बराछ केन्द्र क्रमांक 01 व 02 में मां काली स्वसहायता समूह बराछ केन्द्र द्वारा किसानों का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही उक्त समूह द्वारा गेहूं खरीदी में गंभीर अनियमितता की गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर मामला कायम कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना में धारा 420, 409, 406 आईपीसी के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले से पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा को अवगत कराया जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह व एसडीओपी एस.पी.एस. बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा मामले में फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये गये। मामले में घटना दिनांक से फरार 03 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा ईनाम उदघोषित किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के संबंध में जानकारी हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो के फलस्वरूप मामले में फरार तीनो ईनामी आरोपियों बृजकिशोर पटेल पिता कमला प्रसाद पटेल उम्र 32 वर्ष, जलज कुमार चतुर्वेदी पिता द्वारिका प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 38 वर्ष व भोले उर्फ चन्द्रेश राजपूत पिता पर्वत सिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी गौरा तीनों निवासी बराछ थाना कोतवाली जिला पन्ना को पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 22 नवम्बर 2024 को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई। उक्त आरोपियों द्वारा अपराध कारित किया जाना स्वीकार किया गया।
यह रहे कार्यवाही में शामिल
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सिविल लाईन शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक शिशिर मंडल चौकी प्रभारी बराछ, प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत, मनीष कश्यप, मुकेश सोनी, अशोक सिंह, आरक्षक रोहत, जीतेन्द्र पटेल, संदीप पटेल, चंद्रपाल प्रजापति, सत्यनारायण अग्निहोत्री एवं सायबर सेल पन्ना से आरक्षक राहुल पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।