Panna News: सफाई मित्रों एवं स्वच्छता कार्य क्षेत्र से संबधित प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित
- नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा
- सफाई मित्रों एवं स्वच्छता कार्य क्षेत्र से संबधित प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित
Panna News: नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा सफाई मित्रों, कचरा बीनने वालों एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं पुराने के कचरे के उपचार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिल्ली से आई स्वच्छ भारत अभियान की विशेषज्ञ व साहस संस्था की सीईओ श्रीमती अर्चना त्रिपाठी ने नगर पालिका परिषद पन्ना को कचरा रहित शहर बनाने में नि:शुल्क योगदान करने की बात कही। इस कार्य हेतु मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कचरा प्रबंधन के विशेषज्ञ, पूर्व सीएमओ डी.डी. तिवारी ने बताया कि सफाई मित्र सुरक्षा उपकरण पहनकर ही सफाई का कार्य करें इसके लिये नगर पालिका द्वारा उन्हें फिलोरो सेंट जैकिट, मास्क, गल्बज, वर्दी, हैलमेट का उपयोग करना है तथा नाली में सफाई करते समय गम्बूट का उपयोग करना है। स्वच्छता कर्मियों अनौपचारिक कचरा बीनने वालों स्वसहायता समूहों तथा तरल अपशिष्ट प्रबधन में कार्य करने वाले ऑपरेटर्स को नगर पालिका सुरक्षा किट उपलब्ध करायेगी। वह कार्य क्षेत्र में इसका उपयोग अनिवार्य रूप से करे कोई भी सैप्टिक टेंक हाथ से साफ नहीं किया जावेगा। इसके लिये मशीनीकृत व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की गई है।
प्रत्येक तीन साल सैप्टिंक टैंक की सफाई करवाना हर भवन स्वामी की जिम्मेदारी है। सफाई मित्रों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित तीन योजनाओं का लाभ भी दिया जावेगा। जिन्हें यह लाभ प्राप्त न हुआ हो वह नगर पालिका आवेदन दे सकते है। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढपाले द्वारा सफाई मित्र मित्र धर्मेन्द्र बालमीक, विजय बालमीक एवं अजय बालमीक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हें सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर साहस संस्था के नरेंद्र कुशवाहा, मनोज अस्थाना ने बताया कि नगर के पांच वार्डों में गीला, सूखा कचरा अलग-अलग कराने हेतु उनकी टीम सेवाएं दे रही है और अन्हें वार्डवासियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। नोडल अधिकारी अजीत सिंह धुर्वे ने बताया कि होटलए मैरिज हाउस परिसर में गीले कचरे से खाद बनाना एवं एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करने उसके स्थान पर स्टील के बर्तन, क्रॉकरी का उपयोग करने के निर्देश दिये गये हैं। स्वच्छता निरीक्षक वीरेन्द्र चौरसिया ने बताया कि होटल मैरिज हाउस में प्लास्टिक के वर्तन उपयोग करने वालों पर 1000 रूपये तक का जुर्माना किया जायेगा। इस अवसर पर सफाई मिश्रों के साथ सलमान खान, अंजनी भार्गव, भरत बालमीक एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।