पन्ना: बहेरा में खडा हो रहा हीरा चाल का पहाड़, सकरिया से पन्ना लाइन के लिए हो रही खुदाई, ग्रेवल का अवैध परिवहन जारी

  • बहेरा में खडा हो रहा हीरा चाल का पहाड़
  • सकरिया से पन्ना लाइन के लिए हो रही खुदाई
  • ग्रेवल का अवैध परिवहन जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-23 05:43 GMT

Panna News: जिले में पहली बार हीरा चाल की लूट देखने को मिल रही है कहते हैं हीरे की चाल को पाने के लिए लोगों को कडी मशक्कत करनी पडती हैं। खदानों में मिट्टी पत्थर हटाने के बाद बहुमूल्य हीरा चाल प्राप्त होती हैं और इसी चाल ग्रेवल में हीरा मिलता है लेकिन इन दिनों जिले में हीरा चाल ग्रेवल की खुली लूट देखने को मिल रही है। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा इस लूट पर अंकुश नहीं लगाया गया। जिसके परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर बहेरा गांव के समीप हीरा चाल का पहाड नजर आने लगा है। गौरतलब है कि पूरे मामले में अभी तक रेलवे की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही थी। रेलवे के अधिकारियों और ठेकेदार की मिली भगत से हीरा चाल के अवैध परिवहन के आरोप लगाए जा रहे थे। लेकिन रेलवे ने साफ किया है कि इस मामले में रेलवे का कोई लेना-देना नहीं है। रेलवे के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सकरिया से पन्ना के बीच जब खुदाई का टेंडर दिया गया था उस समय यह तय था कि रेलवे ट्रेक के लिए होने वाली खुदाई से निकले वाले वेस्ट मटैरियल का निदान ठेकेदार द्वारा किया जायेगा। रेलवे को इससे कोई मतलब नहीं होगा। क्योंकि आसपास वन क्षेत्र हैं और जंगल में वेस्ट मटेरियल को डम्प नहीं कर सकते।

यह भी पढ़े -गेहूं खरीदी कर किसानों का भुगतान न करने वाले गबन के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऐसे में रेलवे ने ठेकेदार को ट्रेक की खुदाई का काम सौंपा है और यहां से निकलने वाले सभी मटेरियल को डम्प करने का ठेकेदार को विधिवत प्रशासनिक अनुमति के साथ करना था। इससे रेलवे को कोई सरोकार नहीं है। गौरतलब है कि ठेकेदार ने न तो वेस्ट मटेरियल के निदान हेतु परिवहन की कोई अनुमति प्राप्त की और न ही डम्प की। बावजूद इसके मनमाने ढंग से बहेरा में एक क्रेशर प्लांट लगाकर यहां सारे मटेरियल को डम्प करना शुरू कर दिया। इस मटेरियल में हीरा चाल के साथ पत्थर भी हैं जिनका उपयोग एम सेंड एवं गिट्टी आदि बनाने में किया जायेगा लेकिन खनिज विभाग ने इसके लिए कोई अनुमति प्रदान नहीं की है। बावजूद इसके खुलेआम ठेकेदार मनमाने ढंग से काम कर रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। हालाकि जिला प्रशासन ने खनिज विभाग को इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही होती नहीं दिख रही है। वहीं दिनों दिन बहेरा में चाल का पहाड बडा होता जा रहा है।

यह भी पढ़े -सिद्धचक्र महामंडल विधान का चौथा दिन, तीर्थकर का दिव्य उपदेश है जैन धर्म में समवरण: विनिश्चल सागर जी महाराज

इनका कहना है

मुझे इस संबंध में समाचार पत्रों से जानकारी हुई थी खनिज विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है जल्द ही इस मामले पर कार्यवाही की जायेगी।

सुरेश कुमार कलेक्टर पन्ना

हमारे टेंडर में ही स्पष्ट था कि ठेकेदार को ट्रेक के लिए खुदाई करना है यहां से निकलने वाला वेस्ट मटेरियल हमारे किसी काम का नहीं हैं इसलिए इसका निदान ठेकेदार की जिम्मेदारी है इसलिए ठेकेदार को निर्धारित अनुमति प्राप्त कर करना चाहिए था। वेस्ट मटेरियल के परिवहन और भंडारण से हमें कोई लेनादेना नहीं है। ट्रेक के लिए गिट्टी आदि की सप्लाई हेतु अन्य ठेके दिए गए हैं इस मटेरियल का कोई उपयोग नहीं है।

सुनील प्रजापति, रेलवे अधिकारी पन्ना

यह भी पढ़े -डडवरिया ग्राम पंचायत के डुबकी ग्राम की सड़क कीचड़ दलदल में तब्दील

Tags:    

Similar News