महिला आरक्षक की डेंगू से उपचार के दौरान मौत

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने घर पर पहुंचकर परिजनों को दी सांतवना, कहा इस दुख की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार आपके साथ महिला आरक्षक की डेंगू से उपचार के दौरान मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-12 12:43 GMT



डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुलिस लाइन जबलपुर में पदस्थ महिला आरक्षक श्रीमति उषा तिवारी उम्र 53 वर्ष त्रिमूर्ति नगर गोहलपुर में रहती थी। आलम्बन शाखा में कार्यरत थी। स्वास्थ खराब होने के कारण दिनॉक 9-9-21 को डॉक्टर को चैक कराया और दवाईयां ली थी। दिनॉक 10-9-21 को डॉक्टर की सलाह पर टेस्ट कराए थे रिपेार्ट में डेंगू पॉजिटिव एवं प्लेटलेट्स 1 लाख 20 हजार थी, जो घर पर ही रहकर दवाईयाँ ले रही थी। 11-9-21 को दोपहर में स्वास्थ ज्यादा खराब होने पर उपचार हेतु आशीष अस्पताल में भर्ती हुई थी,  जिनकी दौरान उपचार के आज देर रात मृत्यु हो गयी है।  
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा  मृत आरक्षक त्रिमूर्ति नगर स्थित घर पहुंचे। शोकाकुल परिवार को सांतवना देते हुये आपने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार आपके साथ है तथा आपने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं के लिए आदेशित किया एवं तत्काल परोपकार निधि राशि 1 लाख रुपये प्रदान करने हेतु रक्षित निरीक्षक  सौरभ तिवारी को निर्देशित किया ।

Tags:    

Similar News