सब्जी मंडी में नहीं हटा मेन रोड पर नाले का अतिक्रमण, बरामदे के बाहर भी तनी दुकानें
शहडोल सब्जी मंडी में नहीं हटा मेन रोड पर नाले का अतिक्रमण, बरामदे के बाहर भी तनी दुकानें
डिजिटल डेस्क, शहडोल। सब्जी मंडी और गंज रोड पूरी तरह अतिक्रमण की शिकार है। नगरपालिका और जिला प्रशासन की सारी कवायद हिदायत तक ही सीमित होकर रह गई है। न्यू गांधी चौक से गंज रोड तक आनंद डेयरी से लगी दर्जनों दुकानें जहां नाले के ऊपर तक सजी हुई हैं, वहीं मंडी के अंदर दुकानों के बरामदे के बाहर तक पक्के निर्माण हो चुके हैं। अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि डेढ़ महीने पहले जिला प्रशासन और नगरपालिका की टीम ने निरीक्षण के समय दुकानों को सड़क से हटाने के निर्देश दिए थे। कुछ दिन पहले शाम के समय कलेक्टर ने अतिक्रमण पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद भी हालात सुधर नहीं रहे हैं।
पैदल निकलना भी मुश्किल
सब्जी मंडी के अंदर जगह-जगह बेजा निर्माण हो चुके हैं। एमएलबी स्कूल के बगल से सब्जी मंडी के अंदर जाने वाली रोड शाम होने के बाद चलने लायक नहीं बचती। इस रास्ते पर 20 फिट से अधिक बरामदे के बाहर तक दुकान बना ली गई है। सामने व अगल-बगल सब्जी की दुकानें लग जाती हैं। दुकान के रोड तक बन जाने के कारण दोपहिया वाहन तो क्या पैदल तक निकलना मुश्किल होता है। मंडी परिसर में सब्जी के वाहन भी निकलते हैं, इसके कारण और भी दिक्कत बढ़ जाती है।
जाम से बनती है विवाद की स्थिति
न्यू गांधी चौक से गंज तक और सब्जी मंडी के अंदर शाम के पहले से जाम की स्थिति बनने लगती है। लोग शाम के समय ही खरीदारी करने निकलते हैं। सड़क तक दुकानें लगे होने के कारण छोटे वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह नहीं बचती। दुकानों के सामने वाहन खड़ा करने से जाम लग जाता है। ऐसे में रोज ही विवाद की स्थिति निर्मित होती है।
शीघ्र होगी कार्रवाई
अतिक्रमण करने वालों को कई बार हिदायत दी जा चुकी है। हालात नहीं सुधरे तो हटाने की कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी।