मीटर बायपास कर हो रहा था बिजली का उपयोग, मामला दर्ज

मीटर बायपास कर हो रहा था बिजली का उपयोग, मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-21 17:40 GMT
मीटर बायपास कर हो रहा था बिजली का उपयोग, मामला दर्ज



डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिटी सर्किल पश्चिम संभाग के अंतर्गत सोमवार को बकायादारों के विरुद्ध राशि जमा कराने के साथ ही विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं द्वारा मीटर बायपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करना पाया गया, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई।
इस संबंध में कार्यपालन अभियंता हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि कम खपत दर्ज होने पर ऐसे उपभोक्ताओं के मीटरों की जाँच कराई गई। जिसमें घंटाघर के समीप फिरोज खान के घरेलू प्रयोजन वाले कनेक्शन के विरुद्ध बकाया राशि 47 हजार पर विद्युत विच्छेदन किया गया था, इसके बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया। जाँच में पाया गया कि उक्त उपभोक्ता द्वारा मीटर बायपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा है। इसी प्रकार विक्टोरिया फीडर में योगेंद्र जैन द्वारा इनकमिंंग में तार जोड़कर मीटर बायपास कर विद्युत चोरी की जा रही है। इसके विरुद्ध भी पंचनामा बनाया गया। डीई श्री अग्रवाल ने बताया कि मिशन कम्पाउण्ड जोन में 46 बकायादार जिन पर 4 लाख रुपए की राशि बकाया थी उनके विद्युत कनेक्शन काटे गए। दमोहनाका जोन में 11 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए और 75 बकायादारों से 7 लाख रुपए की राशि जमा कराई गई।

Tags:    

Similar News