खस लेकर 15 साल से गोंदिया से शहडोल आ रहे एकनाथ और उनका परिवार

शहडोल खस लेकर 15 साल से गोंदिया से शहडोल आ रहे एकनाथ और उनका परिवार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-19 11:10 GMT
खस लेकर 15 साल से गोंदिया से शहडोल आ रहे एकनाथ और उनका परिवार

डिजिटल डेस्क, शहडोल ।तपती दोपहरी में खुले आसमान के नीचे खस बेच रहे एकनाथ रामटेके यहां के लोकल कारोबारी नहीं हैं, बल्कि वे 15 साल से लगातार हर वर्ष गर्मी में महाराष्ट्र के गोंदिया से खस लेकर शहडोल आ रहे हैं। गांधी चौक से राजेंद्र टॉकीज के बीच जहां जगह मिलती है, वहीं उनकी दुकान लग जाती है। एकनाथ ने बताया कि इस बार 15 दिन पहले ही शहडोल पहुंचे हैं। बीते वर्षों के दौरान 6 सौ सेट खस बिकी थी। इस साल अब तक 70 सेट खस की बिक्री हुई है। एकनाथ बताते हैं कि गोंदिया से वे हर साल गर्मी के मौसम में खस लेकर शहडोल आते हैं। उनके परंपरागत कारोबार को अब बेटे ने भी अपना लिया है। बेटा गौतम रामटेके मां के साथ थोड़ी दूरी पर दूसरी दुकान लगाते हैं।

गर्मी का कहर जारी, 43 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान

जिलेभर में गर्मी का कहर जारी है। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के गुरप्रीत गांधी ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि का अनुमान है। इस बीच शादी ब्याह का सीजन प्रारंभ होने से बीमार पडऩे वालों की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को जिला अस्पताल में गर्मी के कारण बीमार पडऩे वालों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया।


 

Tags:    

Similar News