डार्कनेट और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट हैं आरोपी
भंडाफोड़ डार्कनेट और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट हैं आरोपी
डिजिटल डेस्क, मुंबई, आशीष सिंह। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम ने डार्कनेट से क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर ड्रग्स खरीदनेवाले और उसकी सप्लाई करनेवाले दो डिस्ट्रिब्यूटर्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनो डिस्ट्रिब्यूटर्स में एक महिला है। नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के मुताबिक पकड़े गए दोनों ही आरोपी कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट हैं और अपनी एक्सपर्टीज का पूरा इस्तेमाल वो नीदरलैंड समेत यूरोप के कई ड्रग्स डीलरों से डार्कनेट के जरिए सम्पर्क करने और क्रिप्टोकरेंसी से उसकी पेमेन्ट कर लोगों की नजरों से बचते हुए ड्रग्स की डिलीवरी के लिए कर रहे थे। एन.सी.बी. की टीम लंबे समय से इस सिंडिकेट की ड्रग्स डीलिंग, पेमेन्ट के तरीकों और सप्लाई की मोड्स आप्रेडी पर नजर रखे थी। आखिरकार 125 एम.डी.एम.ए. की टैबलेट जिसे एक्सटेसी ड्रग्स के नाम से भी जाना जाता है, उसकी सप्लाई करते हुए इन्हें धर दबोचा।
[gallery]