नशे का सौदागर गिरफ्तार, अफीम सहित नगदी व मोबाइल जब्त

नशे का सौदागर गिरफ्तार, अफीम सहित नगदी व मोबाइल जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-02 09:31 GMT
नशे का सौदागर गिरफ्तार, अफीम सहित नगदी व मोबाइल जब्त


डिजिटल डेस्क जबलपुर। नशे का सौदागर को क्राइम ब्रांच व माढ़ोताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अफीम सहित नगदी व दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है।   इस संबंध में पुलिस ने बताया कि  थाना माढ़ोताल में आज दिनंाक 02-09-2020 की सुवह लगभग 4 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका बदन इकहरा, रंग गेहुआ है जो लाल टी-शर्ट एवं काला फुलपेंट पहने है जिसकी उम्र लगभग 35-40 वर्ष का होगी।  आरटीओ कार्यालय के सामने खड़ा है।  आरोपी थैले के अंदर मादक पदार्थ अफीम रखे हुए है।  सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के  तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से थैले में पॉलीथिन में 17 पन्नियों के छोटे बड़े पैकेट एवं 03 नग प्लास्टिक की छोटी डिब्बियों  के अंदर  मादक पदार्थ अफीम रखे मिला। 580 ग्राम मादक पदार्थ अफीम कीमती 1 लाख रुपये की होना पायी गयी।  साथ ही पेंट की जेब में अफीम बिक्री के 5 हजार 600 रुपये एवं 2 एन्ड्राईड मोबाईल  तथा 1 लावा कम्पनी का कीपेड मोबाइल मिला,  रंजीत उर्फ सोनू शर्मा से उक्त अफीम, अफीम बिक्री के रुपये एवं 02 मोबाइल फोन जप्त करते हुय धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मादक पदार्थ अफीम कहां एवं किससे प्राप्त की गयी है के संबंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को रंगे हाथ मादक पदार्थ अफीम के साथ  पकडऩे में थाना  प्रभारी माढ़ोताल   रीना पाण्डे शर्मा, पीएसआई रितेश तायडे,  आरक्षक दिनेश दुबे, प्रेमनारायण, एवं क्राईम ब्रांच के सउनि राजेन्द्र बर्मन, आरक्षक राधेश्याम दुबे, ओमनारायण, अमीर चंद, आनंद तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Tags:    

Similar News