सहायक प्राध्यापक भर्ती पर विधानसभा में ध्यानाकर्षण

शहडोल सहायक प्राध्यापक भर्ती पर विधानसभा में ध्यानाकर्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-16 13:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के 68 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने ध्यानाकर्षण सूचना क्रमांक 47 के संबंध में कुलसचिव से जानकारी मांगी है। नेता प्रतिपक्ष ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में कहा है कि विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक भर्ती प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता नहीं अपनाई गई। जो लोग योग्य नहीं है, उन्हे भी सेवा का अवसर प्रदान किया गया।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने अपने रिश्तेदार को एक्सपर्ट बनाकर पैनल में शामिल कर लिया। भर्ती प्रक्रिया में अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी नहीं की गई। मामले को संज्ञान में लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने 24 नवंबर 2022 के भीतर रिकॉर्ड मांगा तो विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा तोड़ मरोडक़र जानकारी दी गई।

Tags:    

Similar News