निराकरण में जिला पुलिस 17वीं बार प्रदेश में अव्वल

सीएम हेल्पलाइन निराकरण में जिला पुलिस 17वीं बार प्रदेश में अव्वल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-22 07:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने में जिले की पुलिस प्रदेश में पहले स्थान पर आई है। बुधवार को जारी की गई ग्रेडिंग में 93 प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ "एÓ ग्रेड प्रदान किया गया है। वर्ष 2020 के सितंबर महीने में पहली बार शीर्ष पायदान प्राप्त करने वाली सतना पुलिस को बीते 27 महीनों में यह उपलब्धि 17वीं बार प्राप्त हुई है।

इसके अलावा 6 बार दूसरा और 2-2 बार तीसरा व चौथा स्थान हासिल कर चुकी है। वर्ष 2022 में पुलिस 6 मौकों पर प्रथम और 5 अवसरों पर दूसरे पायदान पर रही। नवंबर महीने में कुल 1356 लोगों ने अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई थी। ग्रेडिंग जारी होते ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन और शिकायत शाखा प्रभारी गणेश मिश्रा समेत जिले के सभी थाना प्रभारियों और कर्मचारियों की सराहना की है।

संभाग के तीन जिले भी शीर्ष 10 में 

सुशासन सप्ताह में जारी की गई विभागवार रैंकिंग में सतना पुलिस जहां अव्वल रही, वहीं रीवा रेंज में आने वाले सिंगरौली को दूसरा, सीधी को तीसरा और रीवा को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। बताया गया है कि दिसंबर महीने की ग्रेडिंग जनवरी 2023 में जारी की जाएगी।

Tags:    

Similar News