जिला अधिकारियों को गंभीरता से काम करने की दी सलाह

पेंडिंग डेटा पर फटकार,बाल संरक्षण पर समन्वय के निर्देश जिला अधिकारियों को गंभीरता से काम करने की दी सलाह

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-13 09:29 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले में आयुष्मान कार्ड के पेंडिंग डेटा मामले में कलेक्टर वंदना वैद्य ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाई है। सोमवार को टीएल बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला अधिकारी मिलने वाले दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें। कोशिश यह रहे कि हर एक पात्र हितग्राही अधिकारियों से संतुष्ट रहें।

आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश स्तर पर आयुष्मान कार्ड में जिला प्रगति पर नहीं है। यह ठीक बात नहीं है। आयुष्मान कार्ड में बनवाने में मोविलाइजर की कमी है, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आयुष्मान कार्ड बनाने में सहायता नहीं कर रही है। जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नोडल अधिकारी आयुष्मान कार्ड को कड़ी फटकार लगाई। बाल संरक्षण के उत्कृष्ट सेवाओं को बालकों तक पहुंचाने के लिए सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने की जरुरत है।

यह बात कलेक्टर वंदना वैद्य ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में कही। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रत्येक अनाथ बच्चों को प्राप्त हो इसके लिए उचित प्रयास करें।

Tags:    

Similar News