ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए आत्मनिर्भर हुआ जिला अस्पताल

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का हुआ लोकार्पण  ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए आत्मनिर्भर हुआ जिला अस्पताल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-08 09:54 GMT
 ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए आत्मनिर्भर हुआ जिला अस्पताल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए जिला अस्पताल अब आत्मनिर्भर हो गया है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जिला अस्पताल मेें नवनिर्मित पीएसए  प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। पीएम केयर फंड से तैयार एक हजार एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) यूनिट की क्षमता वाले प्लांट की मदद से जिला अस्पताल में चौबीस घंटे 190 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी। इस पीएसए प्लांट की खासियत यह है कि प्रकृति में मौजूद हवा से ऑक्सीजन संग्रहित कर उसे शुद्ध कर मरीजों के लिए उपयोगी बनाता है। लोकार्पण अवसर पर सीएमएचओ डॉ.जीसी चौरसिया ने बताया कि पीएम केयर फंड के तहत 1000 एलपीएम यूनिट की क्षमता वाले इस पीएसए प्लांट द्वारा जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन की सुलभ व्यवस्था हो सकेगी। डीआरडीओ द्वारा तैयार प्लांट की क्षमता 190 बेड है। सौंसर, पांढुर्णा सिविल अस्पताल में भी 500-500 एलपीएम क्षमता के पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। वहीं अमरवाड़ा और चौरई में भी जल्द ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। लोकार्पण अवसर पर कांता ठाकुर, विवेक बंटी साहू, रमेश पोफली, कन्हई राम रघुवंशी, ठाकुर दौलत ङ्क्षसह, शेषराव यादव, कलेक्टर सौरभ सुमन, एसडीएम अतुल ङ्क्षसह, सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा, सीएस डॉ.शिखर सुराना, आरएमओ डॉ.संजय राय, डॉ.प्रमोद वासनिक समेत अन्य चिकित्सक व स्टाफ मौजूद था।
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन स्टोरेज की स्थिति-
- 1000 एलपीएम की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट।
- 13 टन क्षमता वाला ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट।
- 157 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर।
- 199 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर।

Tags:    

Similar News