जमाकर्ताओं को नहीं मिल रही ब्याज राशि, सौंपा ज्ञापन
शहडोल जमाकर्ताओं को नहीं मिल रही ब्याज राशि, सौंपा ज्ञापन
Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-30 10:23 GMT
डिजिटल डेस्क, शहडोल। सहारा इंडिया कंपनी के ब्रांच में जमाकर्ताओं को ब्याज व जमा धन नहीं मिलने से आए दिन निर्मित होने वाले विवाद पर डिप्टी कलेक्टर दिलीप पांडेय को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। कंपनी के कार्यकर्ता व जमाकर्ताओं ने बताया कि कंपनी द्वारा उपर से जमाकर्ताओं की ब्याज राशि नहीं दी जा रही है। इससे उन जमाकर्ताओं को नुकसान हो रहा है जो इस मंशा के साथ बड़ी राशि जमा किए थे कि हर माह मिलने वाली ब्याज राशि से गुजारा चलता रहेगा। अब ब्याज राशि नहीं आने के कारण शाखा में कर्मचारी और जमाकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान कुंदन सिंह, प्रकाश पटेल, शंकर लाल, राधेध्याम पटेल, कृष्ण कुमार द्विवेदी व पवन खरे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।