जबलपुुर पुलिस की सायबर सेल टीम ने लौटाए 110 मोबाइल धारकों को उनके गुम हुए मोबाइल
जबलपुर जबलपुुर पुलिस की सायबर सेल टीम ने लौटाए 110 मोबाइल धारकों को उनके गुम हुए मोबाइल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में जबलपुुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा गुम मोबाईल को तलाश कर मोबाईल धारको को वापस किये जा रहे हैैं।
वर्ष 2018 में गुम हुए 318 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।
वर्ष 2020 में गुम हुए 360 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।
वर्ष 2021 में गुम हुए 610 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।
वर्ष 2022 के प्रथम चरण में गुम हुए 170 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 23 लाख रूपये है तथा द्वितीय चरण में गुम हुए 151 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।
इसी प्रकार वर्ष 2022 कें तृतीय चरण में आज दिनाँक 30/12/2022 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सायबर सेल के द्वारा तलाशे गये 110 गुम मोबाईल, मोबाईल धारकों को वापस किये गये, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग रूपये 15 लाख रूपये है।
इस प्रकार वर्ष 2022 के तीनों चरणों में कुल 431 गुम मोबाईल तलाश कर धारकों को वापस किये गये, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 59 लाख रूपये है।
इसके अतिरिक्त वर्ष 2022 में सायबर फ्रॉड संबंधी प्राप्त विभिन्न शिकायतों में लगभग 35 लाख 46 हजार 68 रूपये आवेदकों को वापस कराये गये है।
सायबर सेल जबलपुर द्वारा लगातार सायबर जागरूकता संबंधी आयोजन किये जा रहे है, वर्तमान वर्ष में अब तक लगभग 42 संस्थानों जिनमें स्कूल, कॉलेज एवं अन्य संस्थान सम्मिलित है, में जाकर सायबर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये गये है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जा सके।
उल्लेखनीय भूमिका- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा तथा प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक सुश्री शबाना परवेज के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश करने में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक नितिन जोेशी, अमित पटेल, आरक्षक राजा अजिताय मिश्रा, आदित्य परस्ते, चन्द्रिका पडवार, दुर्गेश दुबे, सौरभ शुक्ला, नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्ण चंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा, अरविन्द सूर्यवंशी, आशीष गौर, मनोज चौधरी, जितेन्द्र, अनिल सिंह, अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।