उफनती बीहर नदी में मवेशियों को ढकेलने पर 5 ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज, एक गिरफ्तार

सतना उफनती बीहर नदी में मवेशियों को ढकेलने पर 5 ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज, एक गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-30 09:07 GMT
उफनती बीहर नदी में मवेशियों को ढकेलने पर 5 ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज, एक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। ताला थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के द्वारा गोवंश को क्रूरता पूर्वक उफनती बीहर नदी के बहाव में ढकेलने पर पुलिस ने 5 नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीआई एचएल मिश्रा ने बताया कि दर्जन भर ग्रामीण अपनी फसलों को मवेशियों से बचाने की आड़ में सोमवार सुबह आधा सैकड़ा गोवंश को एकत्र कर घुईसा और विधुई खुर्द के बीच से बहने वाली बीहर नदी की तरफ ले गए और तेज बहाव में जबरन उतारने लगे। इस दौरान जब गाय-बैल बचने के लिए इधर-उधर भागे तो पुल के दोनों तरफ खड़े ग्रामीण लाठी-डंडे बरसाने लगे, तब मूक पशु नदी में उतरकर किसी तरह बहते हुए किनारों पर जा लगे।
वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ---
ग्रामीणों के क्रूरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य का वीडियो एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल पर बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जब यह वीडियो पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो एसपी आशुतोष गुप्ता ने फौरन आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए, लिहाजा ताला पुलिस ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल करने के साथ ही पूछताछ कर गोवंश की पिटाई कर नदी में उतारने के आरोपियों की पहचान शुरू कर दी। गौरतलब है कि हाल ही में हुई जोरदार बारिश के कारण बीहर नदी उफान पर थी और उसकी धारा घुईसा व विधुई खुर्द को जोडऩे वाले पुल के ऊपर से बह रही थी।
इनके खिलाफ की कायमी ---
प्रारंभिक जांच में बिधुई खुर्द निवासी रामपाल पटेल और लालभाई पटेल के साथ ही घुईसा निवासी सुनील पांडेय, लल्लू पांडेय और रामदयाल पांडेय के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मौके पर कुछ अन्य आरोपी भी थे, जिन्हें आरोपी बनाकर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। एक आरोपी रामपाल पटेल पुत्र उद्धव प्रसाद 40 वर्ष, निवासी विधुई खुर्द को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Tags:    

Similar News