इंदोरा-दिघोरी उड़ानपुल के लिए निर्माण कंपनी तय
नागपुर इंदोरा-दिघोरी उड़ानपुल के लिए निर्माण कंपनी तय
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के सबसे लंबे इंदोरा-दिघोरी उड़ानपुल का काम एनसीसी लिमिटेड को दिया गया है। लगभग 8.9 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईआेवर के निर्माण पर कुल 998.27 करोड़ खर्च होगा। वर्तमान में स्थित पांचपावली फ्लाईओवर को तोड़कर यह नया पुल बनाया जाएगा। एक महीने तक कार्यालयीन व प्रशासनिक प्रक्रिया चलेगी, उसके बाद ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। यह उड़ानपुल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की निगरानी में बनेगा। काम शुरू होने के बाद इसे 3 साल की अवधि में बनाना है। इसकी चौड़ाई 12 मीटर यानी लगभग 40 फीट होगी। इस फ्लाईआेवर की रचना अल्ट्रा हाई परफॉर्मेंस फायबर रिइंफाेर्स क्रांक्रीट से होगी। यह फ्लाईआेवर बनने के बाद उत्तर से दक्षिण जाने के लिए यातायात जाम की समस्या से निजात मिलेगी, साथ ही इस उड़ानपुल से कई रास्ते जोड़े जाएंगे, ताकि इसकी कनेक्टिविटी अन्य एरिया के लिए सुनिश्चित हो सके। निर्माणकार्य के लिए एनसीसी लिमिटेड तय हुई है। टेंडरिंग, एग्रीमेंट की प्रक्रिया अभी बाकी है। कार्यालयीन व प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम सौंपा जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने का वक्त लगेगा। एनएचएआई की तरफ से सोमवार को इस बारे में कोई निर्देश जारी हो सकता है।